फर्नांडीस, जेटली, सुषमा को पद्मविभूषण, कुल 141 को पद्म पुरस्कार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 जनवरी 2020

फर्नांडीस, जेटली, सुषमा को पद्मविभूषण, कुल 141 को पद्म पुरस्कार

fernandes-jaitley-sushma-including-141-padma-award
नयी दिल्ली, 25 जनवरी, समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडीज, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और सुषमा स्वराज (तीनों मरणोपरांत) तथा मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम सहित विभिन्न क्षेत्रों की सात हस्तियों को इस वर्ष पद्मविभूषण से सम्मानित किया जायेगा। विभिन्न क्षेत्रों की सात हस्तियों को पद्मविभूषण, 16 को पद्मभूषण और 118 को पद्मश्री सम्मान के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन नामों को मंजूरी दी है। पद्मविभूषण सम्मान के लिए चयनित हस्तियों में स्वर्गीय फर्नांडीस, स्वर्गीय जेटली एवं स्वर्गीय स्वराज तथा सुश्री मैरीकॉम के अलावा सार्वजनिक सेवाओं के लिए सर अनिरुद्ध जगन्नाथ, शास्त्रीय गायक छन्नू लाल मिश्रा और अध्यात्म के क्षेत्र में विशवेश्वतीर्थ स्वामीजी श्री पेजावरा अधोखाजा माता उडुपी (मरणोपरांत) शामिल हैं। उद्योगपति आनंद महेन्द्रा और बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू सहित 16 को पद्मभूषण सम्मान के लिए चुना गया है।  

कोई टिप्पणी नहीं: