पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 23 जनवरी 2020

पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

fraud-case-on-ex-cricketer-azharuddin
औरंगाबाद 23 जनवरी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित तीन लोगों के खिलाफ 20.96 लाख रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि श्री अजहरुद्दीन के खिलाफ यह मामला दानिश टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि एजेंसी के मालिक एवं औरंगाबाद के लेबर कॉलोनी निवासी मोहम्मद शहाब मोहम्मद याकूब (49) ने बुधवार रात यह शिकायत दर्ज करायी। पुलिस के अनुसार औरंगाबाद निवासी श्री अजहरुद्दीन के निजी सचिव माजिद खान ने नवंबर 2019 में दानिश टूर एवं ट्रेवल्स एजेंसी से सम्पर्क कर केरल निवासी सुदेश अविक्कल तथा आंध्र प्रदेश निवासी मोहम्मद अजहरुद्दीन के लिए मुंबई से दुबई होते हुए पेरिस और मुंबई से पेरिस होते हुए दुबई का टिकट बुक कराया था।
शिकायत में बताया गया है कि इसके लिए माजिद खान ने चेक जारी किया था। श्री शहाब ने जब श्री माजिद से किराये का भुगतान करने को कहा तो उन्होंने बार-बार टालने की कोशिश की। पुलिस ने शहाब की शिकायत में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।  

कोई टिप्पणी नहीं: