नयी दिल्ली, 14 जनवरी, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने मंगलवार को कहा कि खाद्य वस्तुओं की बढती कीमतों पर सरकार की नजर है और इस संबंध में उचित समय पर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। श्री पासवान ने यहां संववाददाता सम्मेलन में कहा कि खाद्य तेल और दालों की कीमतों में हाल में हुयी वृद्धि पर सरकार की नजर है। देश में करीब 60 प्रतिशत खाद्य तेल का आयात किया जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों और उपभोक्ताओं का हित देखना उनका काम है । उन्होंने कहा कि 36000 टन प्याज की खरीद की गयी है लेकिन राज्यों की ओर केवल दो हजार टन प्याज की मांग की गयी है । ऐसे में प्याज के खराब होने का भी खतरा है । उल्लेखनीय है कि दिसम्बर 2018 की तुलना में दिसम्बर 2019 में खाने पीने की वस्तुओं की कीमत 14.12 प्रतिशत बढ गयी थी। सब्जियाें की महंगायी दर 60.5 प्रतिशत रही ।
मंगलवार, 14 जनवरी 2020
खाद्य वस्तुओं की बढती कीमतों पर सरकार की नजर
Tags
# देश
# राजनीति
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें