मधुबनी : मानव श्रृंखला निर्माण के समर्थन में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

मधुबनी : मानव श्रृंखला निर्माण के समर्थन में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

----बाईक रैली में जिला पदाधिकारी ने लिया हिस्सा
human-chain-prpration-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन अभियान के समर्थन में दिनांक 19.01.2020 को आयोजित राज्यव्यापी मानव-श्रृंखला के निर्माण हेतु वातावरण का निर्माण करने के उदेश्य से जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  जिसमें वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी में चल रहे क्रिकेट मैच में उपस्थित दर्शकों से भी जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा दिनांक 19.01.2020 को आयोजित मानव श्रृंखला में शामिल होकर ऐतिहासिक बनाने की अपील की गयी। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा फुलपरास अनुमंडल कार्यालय परिसर में मानव श्रृंखला की तैयारियों की समीक्षा की गयी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील की गयी। इस अवसर पर जीविका की दीदीयों के बीच जिला पदाधिकारी, मधुबनी एवं विधायक, फुलपरास के द्वारा पौधा का भी वितरण किया गया। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के नेतृत्व में मानव श्रृंखला का माॅक ड्रील भी किया गया। जिसमें उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के कार्यकत्र्ताओं द्वारा जिला पदाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि फुलपरास अनुमंडल में मानव श्रृंखला कार्यक्रम शत-प्रतिशत सफल होगा। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। पुनः जिला पदाधिकारी, मधुबनी के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय परिसर, फुलपरास से बाईक रैली निकाली गयी। रैली फुलपरास से खुटौना प्रखंड कार्यालय तक पहुंची।  खुटौना प्रखंड कार्यालय परिसर में भी जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा खुटौना एवं लौकही प्रखंड के जनप्रतिनिधियों से मानव श्रृंखला में शामिल होकर सफल बनाने की अपील किये। साथ ही जीविका की दीदीयों को पौधा भेंट किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: