नयी दिल्ली 05 जनवरी, भारत ने पाकिस्तान के पेशावर में सिख समुदाय को निशाना बनाकर कियेे गये हमले में एक सिख युवक की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल कार्रवाई करने और इस जघन्य कांड के लिए उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है। विदेश मंत्रालय ने यहां जारी बयान में कहा,“भारत पेशावर (पाकिस्तान) में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के सदस्य की लक्षित हत्या की कड़ी निंदा करता है जिसके बाद गुरु नानक देव के जन्मस्थान ननकाना साहिब स्थित गुरुद्वारा में हाल ही में हुए घृणित बर्बरतापूर्ण बर्ताव और तोड़फोड़ को अंजाम दिया गया। साथ ही, सिख किशोरी के अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और विवाह कराने के मामले की भी निंदा करता है।” विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान सरकार से ‘छल-कपट बंद करने’ और इन जघन्य कृत्यों के अपराधियों को पकड़ने के लिए तत्काल कार्रवाई करे और अनुकरणीय सजा देने की भी अपील की है। वक्तव्य में कहा गया,“पाकिस्तान सरकार को अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा करने के बजाय अन्य देशों को इसके बारे में धर्मोपदेश नहीं देना चाहिए।” गौरतलब है कि पाकिस्तान के पेशावर में सिख युवक रविंदर सिंह (25) की हाल ही में हत्या कर दी गयी। अभी तक हत्यारे की पहचान नहीं हो पाई है। पीड़िता का शव पेशावर में चामकनी पुलिस थाना क्षेत्र में बरामद किया गया था। इससे पहले, ननकाना साहिब में सैकड़ों गुस्साये लोगों ने शुक्रवार को सिख तीर्थयात्रियों को पथराव किया।
रविवार, 5 जनवरी 2020
पाकिस्तान में सिख युवक की हत्या की भारत ने की निंदा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें