झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 जनवरी 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जनवरी

सीएए के समर्थन में किन्नर समुदाय ने भी मिस्ड काल कर प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद प्रपत्र भर कर हस्ताक्षर करके दिया समर्थन

jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, समाज सेवी ओम शर्मा, नगर मंडल महामंत्री नाना राठौर, अभय वाखला, छीतुसिंह मेडा सहित बडी संख्या में कार्यकर्ताओ द्वारा रविवार को संसदीय द्वारा पारित तथा महामहिम राष्ट्रपतिजी के हस्ताक्षर से कानून बन चुके नागरिकता संशांधन नियम के समर्थन में किन्नर समुदाय के प्रतिनिधियो के द्वारा नागरिकता समर्थन कानून सीएए का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के प्रति धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित करते हुए मोबाईल नम्बर 88662 88662 पर मिस्ड काल करे अपना समर्थन व्यक्त किया तथा सीएए के समर्थन मे फार्म भर कर हस्ताक्षर कर अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया। नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु वरिष्ठ समाजसेवी शैलेष दुबे एवं ओमप्रकाश शर्मा के साथ सैकडो कार्यकर्ताओ ने फॉर्म भर 8866288662 मोबाइल नंबर पर समर्थन हेतु मिस कॉल दिए। लगातार भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में सभी लोगो का सीएए को लेकर समर्थन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी धन्यावाद दिया जा रहा है। इस अवसर पर किन्नर समुदाय के प्रमुख नसीम जान (रानी), रमीला जान, आन्द्री जान, एवं आलीया जान ने सीएए का समर्थन के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी का धन्यवाद एवं आाभार माना ओर समर्थन के लिये मिस्ड काल भी किया। उपस्थित सभी लोगो ने संकल्प भी लिया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के विषय मे अपने पक्षकारों को सही जानकारी देकर उनका समर्थन प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर शैलेष दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि सीएए कानून पारित हो जानेे के बाद से भारत में 31 दिसम्बर 2014 के पूर्व पाकिस्तान, बंगला देश एवं अफगानिस्तान से आये हुए हिन्दु, सिक्ख, जैन, ईसाई,पारसी एवं बौेद्ध शरणार्थियों को नागरिकता देनेे का क्रम शुरू हा गया है। इन देशो में ये लोग अल्पसंख्यक होकर इनको प्रताडित किया जाता रहा है, इनका धर्म परिवर्तन जबरन किया जाता रहा है तथा मां बहिनों के साथ भी दुव्र्यवहार से पीडित लोग जो भारत मे शरणार्थी बन कर आये थे उनकों इस कानून के तहत सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार मिल गया है। इस अवसर पर किन्नर समुदाय के प्रमुख नसीम जान (रानी) ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कानून को नागरिकता देने वाला कानून बताते हुए सभी के हित में इस नियम को बताया तथा इसका अधिक से अधिक जनजागृति के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का आव्हान किया।

फायनल मैच में पुलिस इलेवन ए ने चैक्का लगाकर आरडी इलेवन से की जीत हासिल, विजेता टीम पुलिस इलेवन ए और उप विजेता टीम आरडी इलेवन रहीं
पुलिस अधीक्षक ने दोनो टीमों को ट्राफी एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया, जिले की 10 खेल प्रतिभाओं का किया गया सम्मान 
jhabua news
झाबुआ। कलेक्टोरेट स्पोर्टस झाबुआ द्वारा स्थानीय काॅलेज मैदान पर सीएसजे ट्राफी-2020 (पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंटं) का आयोजन किया गया। जिसमें अंतिम दिन टीमों के बीच 4 क्वार्टर फायनल, 2 सेमी फायनल एवं 1 फायनल मैच हुआ। फायनल मैच पुलिस इलेवन ए वर्सेस आरडी इलवेन का हुआ। जिसमें पुलिस इलेवन से अंतिम ओवर में चैक्का लगाकर फायनल मैच जीत लिया। इस प्रकार विजेता टीम पुलिस इलेवन ए एवं उप विजेता टीम आरडी इलेवन रहीं। विजेता एवं उप विजेता टीम को जिले के पुलिस कप्तान विनीत जैन एवं डिप्टी कलेक्टर पराग जैन ने ट्राफी एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया। साथ ही इस दौरान जिले की 10 खेल प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए उन्हें ट्रेक सूट एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। 19 जनवरी, रविवार को अंतिम दिन पहला क्वार्टर फायनल मैच कलेक्टर इलेवन वर्सेस पुलिस इलेवन ए का हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कलेक्टर इलेवन ने 6 ओवर में 37 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए 38 रन बनाकर पुलिस इलेवन ए ने जीत हासिल की। दूसरा क्वार्टर फायनल मुकाबला अध्यापक इलेवन और होमगार्ड इलेवन के मध्य हुआ। जिसमें अध्यापक इलेवन ने 29 रन और होगमार्ड इलेवन ने 27 रन बनाए, इस प्रकार 2 रनों से अध्यापक इलेवन विजेता रहीं। तीसरा मैच कृषि इलेवन और ट्रायबल इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें कृषि इलेवन ने पहली इनिंग में 37 रन बनाए, दूसरी इनिंग में ट्रायबल इलेवन ने 38 रन बनाकर यह मैच जीता। चैथा मैच आरडी इलेवन और पुलिस इलेवन बी का हुआ। जिसमें आरडी इलेवन ने पहले खेलते हुए 59 रन बनाए, जिसका पीछा पुलिस इलेवन बी नहीं कर पाई और 50 रन ही बना पाई। इस प्रकार आरडी इलेवन विजेता रहीं।

दो सेमीफायनल एवं एक फायनल मैच हुआ
दो सेमी फायनल मैच में पहला पुलिस इलेवन और ट्रायबल मिक्स का हुआ। जिसमें ट्रायबल मिक्स ने 37 रन और पुलिस इलेवन ए ने 56 रन बनाकर 19 रनांे से विजेता रहीं। दूसरा सेमी फायनल मैच आरडी इलेवन और अध्यापक इलेवन के मध्य हुआ। जिसमें आरडी इलेवन ने बड़ा स्कोर 62 रन खड़ा किया, जिसका पीछा अध्यापक इलेवन नहीं कर पाई और 6 ओवर में महज 30 रन ही बना पाई। 32 रनांे से आरडी इलेवन टीम ने जीत दर्ज करवाई। इस प्रकार फायनल मुकाबला आरडी इलेवन वर्सेस पुलिस इलेवन ए का हुआ, जो काफी रोमांचक एवं कषमकष भरा रहा। जिसमें आरडी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 42 रन बनाए, बनाम पुलिस इलेवन ए ने 40 रनों के बाद अंतिम ओवर में चैका लगाकर 44 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।

शरीर में स्फूर्ति और ताजगी लाने का काम करता है क्रिकेट, हार-जीत मुख्य मकसद नहीं
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के पुलिस कप्तान विनीत जैन एवं डिप्टी कलेक्टर पराग जैन उपस्थित थे। संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने कहा कि मैं पहली बार कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स का यह आयोजन देख रहा हूॅ, मुझे पहले लगा था कि यह आयोजन छोटे स्तर पर होते होंगे, लेकिन अभी तक देखकर पता चला कि इतना वृहद पैमाने पर यह आयोजन किया जा रहा है। एसपी श्री जैन ने अपनी ओर से विजेता एवं उप विजेता टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की। डिप्टी कलेक्टर पराग जैन ने कहा कि कलेक्टोरेट स्पोर्टस शासकीय कार्यों की थकान के बीच विभागों के लिए क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन प्रतिवर्ष करता आया है, इसके लिए क्लब बधाई का पात्र है। इस खेल का मकसद मुख्यतः यह नहीं होता कि किसी को हराना या किसी को जीताना, बल्कि मनोरंजक रूप से खेले जाने वाला यह खेल शरीर में स्फूर्ति का संचार करता है।   

विजेता एवं उप विजेता टीम को किया गया पुरस्कृत
बाद विजेता टीम पुलिस इलेवन ए को प्रथम पुरस्कार 10 हजार 1 रू. स्व. विजय परमार की स्मृति में राजेष परमार (षिक्षक) द्वारा, द्वितीय पुरस्कार आरडी इलेवन को 7 हजार 1 रू. अभिभाषक स्वपनिल सक्सेना की ओर से, साथ ही विजेता ट्राफी स्व. पन्नालाल खतेड़िया की स्मृति में विनोद खतेड़िया अधीक्षक होस्टल की ओर से, उप विजेता ट्राफी स्व. रमीज कुरैषी की स्मृति में एजाज कुरैषी जिला नाजिर की ओर से प्रदान की गई। इसके अलावा अन्य पुरस्कारों में मेन आॅफ द सीरिज स्व. श्री डीडी  कोड़े की स्मृति में अजय कोड़े की ओर से, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार न्याय विभाग की ओर से, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जिला पंचायत झाबुआ की ओर से सुधीर तिवारी ने, मेन आॅफ द मैच (फायनल) का पुरस्कार मनीष वरदिया की ओर से, बेस्ट फिल्डर आॅफ टूनामेंट कमलेष जैन की ओर से तथा सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर का पुरस्कार यषवंत त्रिवदी की ओर से खिलाड़ियों को प्रदान किया गया। मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी की ओर से विजेता टीम पुलिस इलेवन को 2100 रू. एवं उप विजेता टीम आरडी इलेवन को 1100 रू. का नगद पुरस्कार दोनो टीम के कप्तान को प्रदान किया गया।

इन प्रतिभाआंे का हुआ सम्मान
बाद सम्मान के क्रम में जिले की खेल प्रतिभाओं में दीपिका पिता गुलसिंह भूरिया, कु. अंजु पिता नरसिंह मेड़ा, कु. संगीता भूरिया, कु. दीपिका सुरसिंह मेड़ा, मनीष गामड़, नानुराम पिता उफानसिंह सोलंकी, सोहेल करीम खान, अंर्तराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी कुु निधि त्रिपाठी, बाॅडी बिल्डर गुलाबसिंह गुंडिया एवं भाला फेंक खिलाड़ी सरदारसिंह चैहान का सम्मान वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना की ओर से ट्रेक शूट प्रदान कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। समापन कार्यक्रम का संचालन सीएसजे के वरिष्ठ सदस्य सवेसिंह गामड़ ने किया एवं अंत में आभार क्लब अध्यक्ष नजरू मेड़ा ने माना। 

इनका रहा सराहनीय सहयोग
पांच दिवसीय क्रिकेट टूनामेंट को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ के सचिव प्रदीप रामावत, कोच नरेष पुरोहित, भूपेन्द्र बर्डे, जाॅन भूरिया, दिनेष डूडवे, राघवेन्द्रसिंह सिसौदिया, विनोद खतेड़िया, आरआई चेतनसिंह बघेल, वरिष्ठ रविन्द्र तंवर, खुमानसिंह कोड़े,, विकास चैहान, विनोद बढ़ई, अजय कोड़े, शैलेन्द्र उर्फ रिंकू चैहान, पिंटू चैहान, निलेष माहेष्वरी, अंकुर चैहान, राजेन्द्र परमार, एजाज कुरैषी, राजेन्द्र टैगोर, धर्मेन्द्रसिंह, मनोज पाठक आदि का रहा।

युवा शक्ति संगठन के रोटी बैंक में अब निराश्रित एवं असहायांे को रोटी, आचार और सेव के साथ सब्जी भी मिलेगी, रोटी बैंक संचालन हेतु 10 सदस्यीय समिति का किया गया गठन 

jhabua news
झाबुआ। युवा शक्ति संगठन की जिला इकाई झाबुआ द्वारा अपने स्थायी प्रकल्प रोटी बैंक का सफल संचालन किया जा रहा है। निराश्रित एवं असहायों के लिए शुरू की गई इस सुविधा को निरंतर जन-सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। जिसके चलते ही अब निराश्रित एवं असहायांे को रोटी बैंक में रोटी, आचार और सेव के साथ अब सब्जी भी प्रदान की जाएगी। आगामी 26 जनवरी तक सब्जी की व्यवस्था की जिम्मेदारी श्रीमती मोनिका अरिष्ठ देषलहरा द्वारा ली गई है। इसके साथ ही रोटी बैंक के सफल संचालन हेतु 10 सदस्यीय समिति भी बनाई गई है। रोटी बैंक का संचालन सत्त जारी रहे, इस हेतु युवा शक्ति संगठन की बैठक जिला व्यवस्थापक रविराजसिंह राठौर के निवास पर संपन्न हुई। जिसमें सर्वानुमति से तय किया गया कि इसके संचालन हेतु एक समिति गठित की जाए। जिसमें 10 सदस्यों में घनष्यामसिंह राठौर (रितिकभाई), डाॅ. वरूण बैरागी, रविराजसिंह राठौर, अतिषय देषलहरा, दौलत गोलानी, जयेश पटेल, सुनिल चैहान, निलेष खरखटिया, सचिन बामनिया, रवि बारिया को शामिल किया गया, जो इस व्यवस्था के सुव्यवस्थित संचालन हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही संगठन के संरक्षक अतिषय देषलहरा के परिवारजनों में श्रीमती मोनिका अरिष्ठ देषलहरा की ओर से आगामी 26 जनवरी तक प्रतिदिन अलग-अलग मीनू अनुसार सब्जी उपलब्ध करवाने भी की जिम्मेदारी ली गई। अब प्रत्येक निराश्रित एवं असहाय को निःषुल्क रूप से 4 रोटी, आचार, सेव, चटनी के साथ 26 जनवरी तक सब्जी भी भोजन में परोसी जाएगी। युवा शक्ति संगठन ने अपील जारी करते हुए कहा कि जो समाजसेवी या दानदाता सब्जी की व्यवस्था के लिए आगामी समय में भी सहयोग करना चाहता है, वह संगठन को सहयोग प्रदान कर सकता है।

वरिष्ठ समाजसेवी नीरजसिंह राठौर ने प्रदान की प्लेट और कटोरियां
संगठन के जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि वर्तमान में रोटियों का कलेक्षन शहर के वार्ड क्र. 2 एवं वार्ड क्र. 9 से किया जा रहा है। वहीं आचार की व्यवस्था युवा व्यवसायी जयेश पटेल तथा सेव की व्यवस्था डाॅ. संतोष प्रधान द्वारा स्व. लता प्रधान की स्मृति में एवं चटनी की व्यवस्था व्यवस्था कृष्णा गुर्जर की ओर से की गई है। इसी क्रम में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी नीरजसिंह राठौर की ओर से रविवार को निराश्रित एवं असहायों को भोजन परोसने के लिए 30 प्लेट एवं 30 कटोरी भी प्रदान की गई।

निःशुल्क मेगा आयुर्वेदिक, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा षिविर में 853 रोगियों ने करवाया अपना उपचार
18 मोतियाबिंद के मरीज के साथ एक ह्रदय रोगी एवं किड़नी इंफेक्षन होने पर युवती को जिला चिकित्सालय के लिए किया रेफरएसडीएम एवं वरिष्ठ चिकित्सकों ने भगवान धन्वंतरि की तस्वीर पर दीप प्रज्वजलन कर किया षिविर का शुभारंभ  
jhabua news
झाबुआ। स्थानीय बस स्टेंड के समीप निःषुल्क मेगा आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी चिकित्सा षिविर का आयोजन 19 जनवरी, रविवार को हाट बाजार के दिन आयुष विभाग की ओर से किया गया। यह षिविर जिला आयुष अधिकारी डाॅ. मीना भायल के मार्गदर्षन में संपन्न हुआ। षिविर का शुभारंभ एसडीएम झाबुआ डाॅ. अभयसिंह खराड़ी, जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एम किराड़, आरएमओ डाॅ. सावनसिंह चैहान एवं वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एलएस राठौर के आतिथ्य में हुआ। करीब 5 घंटे चले इस षिविर में कुल 853 रोगियों का पंजीयन हुआ। विषेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों की संख्या अधिक रहीं। षिविर के दौरान 18 मोतियाबिंद के मरीज, 1 वृद्ध को ह्रदय रोग होने तथा एक युवती को किडनी में इंफेक्षन होने पर उनका प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। शुभारंभ अतिथियों ने भगवान धन्वंतरि के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। बाद स्वागत उद्बोधन जिला आयुष अधिकारी डाॅ. मीना भायल ने देते हुए अतिथियों का स्वागत आयुष विभाग, होम्योपैथी एवं यूनानी विभाग के स्टाॅफ की ओर से किया गया। संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम डाॅ. खराड़ी ने बताया कि आयुर्वेदिक पद्धति प्राचीनतम पद्धति होकर इस पद्धति से उपचार करवाने पर रोगी को अपने रोग से हमेषा के लिए निजात मिलती है। साथ ही इस पद्धति से उपचार करवाने एवं  गोली-दवाईयो का सेवन करने इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एम किराड ने कहा कि प्रायः मरीज एलोपैथी पद्धति से तो उपचार करवाते ही है, लेकिन हकीकत में आयुर्वेदिक पद्धति भी बहुत पुरानी पद्धति होकर असरकारक एवं रोग निवारक पद्धति है। इस अवसर पर आरएमओ डाॅ. सावनसिंह चैहान एवं वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एलएस राठौर ने निःषुल्क मेगा षिविर का अधिकाधिक लाभ लेने का आव्हान लोगों से किया। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डाॅ. कैलाष पाटीदार ने किया एवं पधारे अतिथियों के प्रति आभार आयुर्वेदिक चिकित्सक डाॅ. नवीन वर्मा ने माना।

5 घंटे सत्त चला षिविर
शिविर में पंजीयन कार्य श्रीमती मंजुला देराश्री, संगीता कलकिया एवं गोविन्द गेहलोत आदि ने किया। षिविर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चला। रोगियों का उपचार चिकित्सकों में आयुर्वेदिक चिकित्सालय के      डाॅ. दीपेषसिंह कटोता, डाॅ. नीलम चैहान, डाॅ, नीलिमा भिड़े, डाॅ. राकेष खराड़ी, डाॅ. सुनिता खराड़िया, डाॅ. धरमसिंह सोलंकी ने अलग-अलग रोगों संबंधी कक्ष में कर आवष्यक परार्मष भी प्रदान किया। वहीं दवाई वितरण कार्य एवं अन्य कार्यों में सहयोग ओमप्रकाष राठौर, श्रीमती शाहिद शेख, अरविन्द डामोर, बाबुलाल चैहान, रवि शर्मा, रेलु रावत, पूजा पाटीदार, शरमा देवड़ा, रमेष भाबर, बापूसिंह डामोर, रेखा डामोर आदि ने प्रदान किया।

854 रोगियों ने लिया लाभ
शिविर में शहर के अलावा बड़ी तादाद में ग्रामीण क्षेत्रों के महिला-पुरूष, युवा एवं बच्चों ने पहुंचकर पंजीयन करवाकर अपने बिमारियों की जांच चिकित्सकों से करवाई। चिकित्सकों द्वारा उपचार बाद निःषुल्क रूप से मरीजों को आयुर्वेदिक गोली-दवाईयों का वितरण कर उन्हें समयानुसार लेने की सलाह दी। 14 मोतियाबिंद के मरीज पाए जाने पर उनका नाम दर्ज कर उन्हें नेत्र चिकित्सालय के लिए रेफर किया। 63 वर्षीय बाबुलाल को ह्रदय संबंधी रोग एवं 18 वर्ष की संगीता को भी किडनी में इंफेक्षन होने पर प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय में संपूर्ण उपचार करवाने की सलाह दी गई।

जिले में प्रचलित कुरूतियों एवं कुप्रथाओं को दूर करने के लिए 22 जनवरी से विकासखंडवार होगा बैठकों का आयोजन

झाबुआ। जिले में प्रचलित कुरूतियों (कुप्रथाओं) जैसे शराब बंदी, बाल विवाह, दहेज, अषिक्षा, कुपोषण, बाल श्रम के उन्नमूलन हेतु कारगर कदम उठाए जाने है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर प्रबल सिपाहा के निर्देष पर प्रत्येक जनपद पंचायत स्तर पर कोटवार, तड़वी, पटेल की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। जिनमें आदिवासी समाज सुधारक रतनसिंह भगत निवासी ग्राम करड़ावद बड़ी विषेष रूप से उपस्थित रहेंगे। साथ ही इन बैठकों में अधिकारियों के साथ संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियांे को भी आमंत्रित किया गया। 22 जनवरी, बुधवार को दोपहर 12 बजे झाबुआ, 24 जनवरी, शुक्रवार को पेटलावद, 25 जनवरी शनिवार को थांदला, 28 जनवरी मंगलवार को रामा, 29 जनवरी बुधवार को रानापुर एवं 1 फरवरी, शनिवार को दोपहर 12 बजे मेघगनर में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

चैतन्य रथ यात्रा को लेकर सहज योग केंद्र द्वारा निकाली गई निवेदन यात्रा, सभी से शामिल होकर आयोजन को भव्य रूप प्रदान करने की अपील की पेंपलेट्स का किया वितरण

jhabua news
झाबुआ। ‘‘सहज योग महायोग’’ के संदेष के साथ 20 जनवरी, सोमवार को झाबुआ में निकलने वाली चैतन्य रथ यात्रा के भव्य प्रचार-प्रसार और इसमें शहर के सभी लोगों की सहभागिता को लेकर एक दिन पूर्व 19 जनवरी, रविवार को शहर में निवेदन यात्रा निकाली गई। यह यात्रा शहर के यात्रा मार्ग सहित अन्य मार्गों से निकालते हुए इसमें सभी से शामिल होने हेतु भावभरी अपील की गई। देश के विभिन्न प्रांतों से होकर यह यात्रा गुजरात तरफ से होते हुए दिलीप गेट पर सोमवार शाम 5 बजे आगमन होगा। जहां से स्वागत-सत्कार बाद यह यात्रा आगे बढ़ते हुए चेतन्य मार्ग, विजय स्तंभ तिराहा, जिला चिकित्सालय मार्ग, बस स्टेंड गांधी चैराहा, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, श्री चारभुजा नाथ मंदिर से राजवाड़ा होते हुए पैलेस गार्डन पर सहज योग द्वारा आत्म साक्षात्कार एवं दिव्य दर्षन के साथ ही संगीत निषा का आयोजन रखा गया है।

पेंपलेट्स का किया गया वितरण
चैतन्य रथ यात्रा में आगमन, स्वागत-सत्कार आदि में लोगों एवं समाजजनांे की सहभागिता के साथ पैलेस गार्डन पर होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने हेतु 19 जनवरी, रविवार को एक दिन पूर्व शाम 5 बजे से बस स्टेंड चैराहा से ढोल के साथ निवेदन यात्रा निकली। जिसमें आयोजक संस्था से जुड़े सदस्यों ने लोगों को पेंपलेटृस वितरित इसमें अधिक से अधिक लोगो से शामिल होकर लाभ लेने की अपील की। यह निवेदन यात्रा चैतन्य रथ यात्रा के मार्ग सहित अन्य प्रमुख मार्गों से होकर निकाली गई।

कोई टिप्पणी नहीं: