सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 जनवरी 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जनवरी

सीएए एनआरसी के विरोध की बनाएंगे रणनीति, कांग्रेस कार्यालय में आज आयोजित होगी बैठक 
        
सीहोर। जिला कांग्रेस के द्वारा नागरिकता संशोधन और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर एनआरसी कानून का व्यापक विरोध किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में रणनीति बनाई जाएगी। कांग्रेस उपभोक्ता प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र नागर ने बताया की मंगलवार को बस स्टैंड स्थित कार्यालय में दोपहर 12 बजे विशेष बैठक कार्यकारी जिलाध्यक्ष नईम नवाब की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर बैठक में सम्मिलित होंगे। केंद्र सरकार के द्वारा लगाए गए नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर एनआरसी जैसे काले कानून के विरोध को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस के सभी जिला ब्लॉक पदाधिकारी एवं सभी अनुवांशिक संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ से बैठक में पहुंचने की अपील की गई है। 

समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

sehore news
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। में कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीएमओ एवं बीएमओ को निर्देशित किया कि सभी अस्पतालों का लगातार निरीक्षण करते रहें। 3-4 दिन में जाकर अस्पताल की व्यवस्थाएं देंखे कि मरीजों को कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है। यदि किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी हो तो तत्काल निराकरण करें। साथ ही डॉक्टरों की उपस्थित एवं समय पर भी ध्यान दें। अपवाद स्वरूप घटनाएं नहीं बनना चाहिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अविवादित सीमांकन प्रकरणों एवं सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों पर ध्यान देने के निर्देश दिए। बीपीएल सूची में लंबित प्रकरण तथा पीएम किसान निधि, पट्टा वितरण के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत पिंक-1 एवं पिंक-2 फार्म भरे जाने के संबंध में किसानों को अधिक से अधिक जानकारी पहुंचाएं। इसके लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग करें। कोई भी पात्र किसान ऋण माफी योजना से छूट न पाए। ग्राम सभाओं में भी एजेण्डा डालकर फार्म जमा करवा सकते हैं। कलेक्टर ने फसलों के उपार्जन से पूर्व सभी विकासखंडों में सायलो बैग के निर्माण के संबंध में अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर श्री गुप्ता ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पानी की चोरी रोकने के निर्देश दिए है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 2 लाख 829 बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित

sehore news
पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला मुख्यालय स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान में गत दिवस अपर कलेक्टर श्री व्ही.के.चतुर्वेदी ने दो बूंद जिंदगी की पिलाकर किया।  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल, शहरी टीकाकरण अधिकारी डॉ.नीरा श्रीवास्तव, आरएमओ डॉ.सुधीर श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे। सिविल अस्पताल आष्टा में विधायक आष्टा श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर में एस.डी.एम.श्रीमती प्रगति वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री धर्मेन्द्र यादव, सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज में बीएमओ डॉ.मनीष श्रीवास्तव, सीएचसी श्यामपुर में सरपंच श्री लक्ष्मीनारायण ने दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। कोठरी में आज जन्म लिए बच्चे को पोलियो खुराक डीपीएचएनओ श्रीमती गायत्री राव द्वारा पिलाई गई। पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के 2 लाख 829 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 1995 में प्रारंभ हुए राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को 25 वर्ष पूर्ण हो रहे है। पिछले वर्ष माह अप्रेल 2019 में आयोजित पल्स पोलियो अभियान जिले में शत प्रतिषत लक्ष्य प्राप्त किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ प्रथम दिवस बूथ स्तर पर तथा 20 एवं 21 जनवरी 2020 को दो दिवस घर-घर पहुंचकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के 2 लाख 829 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के अंतर्गत 1615 बूथ बनाए गए है। 43 मोबाइल दलों को अभियान की शत प्रतिषत सफलता के लिए लगाया गया है। 49 ट्रांजिट टीम भी अभियान की शत प्रतिषत सफलता के लिए तैनात की गई है। 3432 वैक्सीनेटर ,218 सुपरवाईजर को पल्स पोलियो अभियान के लिए लगाया गया है। 81 वाहनों के माध्यम से ग्राम स्तर पर जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय मानीटरिंग दलों द्वारा मैदानी स्तर पर भ्रमण कर पल्स पोलियो अभियान की मानीटरिंग की गई। पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के एन.एस.एस.,एन.सी.सी.दलों सहित कई स्वयं सेवी संस्थाओं का भी विशेष सहयोग रहा।  

महात्मा गांधी के जीवन पर केन्द्रित जिला स्तरीय प्रष्नमंच का आयोजन

sehore news
चंद्रशेखर आजाद  शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में सोमवार को जिला स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. आशा गुप्ता ने विद्यार्थियों को कहा कि शिक्षण संस्थाएं केवल औपचारिक शिक्षा तक सीमित नहीं होते वे समग्र व्यक्तित्व विकास का केन्द्र होते है। शिक्षा का उद्देश्य ऐसे नागरिक देना भी होता है, जो देश एवं समाज के विकास में योगदान दे सके। युवाओं की ऊर्जा का उपयोग देश को आगे ले जाने के लिए होना चाहिए। प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की प्रतिभा के प्रदर्शन की दृष्टि से महत्वपूर्ण होती है। साथ ही वे हमारी संस्कृति, समाज, राष्ट्रीय महत्व के विषयों से भी हमे अवगत कराती है। युवा आगे चलकर एक जागरूक नागरिक बने इसलिए अपने समय व समाज की जानकारी युवाओं को होना चाहिए। महात्मा गांधी के जीवन पर केन्द्रित प्रश्नमंच स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा गांधी के 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में म.प्र.शासन द्वारा आयोजित की गई थी। इस अवसर पर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ अनिल राजपूत ने कहा कि देश के भविष्य निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, अतः युवाओं को जागरूक होना जरूरी है। जिला सांस्कृतिक समन्वयक डॉ राजकुमारी शर्मा ने प्रतियोगिता का सूत्र संचालन करते हुए प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी तथा आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. ज्योति नेताम एवं संचालन रूखसाना अंजुम खान ने किया। प्रतियोगिता में कुल 05 तीन सदस्यीय दलों ने सहभागिता की। आभार एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. रीना मरकाम ने व्यक्त किया।  

फिट इंडिया मूवमेंट अन्तर्गत निकाली सायकल रैली

sehore news
नेहरु युवा केन्द्र की जिला युवा समन्वयक निक्की राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट अन्तर्गत गत दिवस नेहरु युवा केन्द्र संगठन के तत्वाधन में साईकिल रैली निकाली गई। साईकिल रैली को अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साईकिल रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाना है। साईकिल रैली शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था से प्रारंभ हुई जो बस स्टैंड, गंगा आश्रम, अस्पताल चौराहा होते हुए चर्च ग्राउंड पर समापन किया गया। रैली के दौरान लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिए जागरुक किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: