खाटु वाले श्याम के महाकिर्तन पत्रिका का हुआ विमोचन, 26 जनवरी की रात्री मे होगा कार्यक्रम
पारा। गत दिवस खाटु वाले श्याम कि महाकिर्तन पत्रिका का विमोचन नगर के गणमान्य नगरीको व श्री श्याम मित्र मण्डल के सदस्यो ने किया। घर घर जाकर देगे पिले चांवल के साथ अमंत्रण पत्रिका। 26 जनवरी को पारा नगर के बस स्टेण्ड पर रात्री मे 8 बजे खाटु वाले श्याम महाकिर्तन का आयोजन नगर के श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा किया जा रहा हे। इस प्रोग्राम को लेकर नगरवासीयो सहीत नगर के युवाओ मे खासा उत्साह हे। इसी के चलते आज श्री श्याम महाकिर्तन कि आमत्रण पत्रिका का विमाचन किया गया। इन पत्रिकाओ को लेकर मण्डल के सदस्य लगातार आसपास के जिले सहीत विभिन्न गांवो का लगातार दोरा कर रहे हे व श्याम के चाहने वालो को इस महा किर्तन कार्यक्रम मे आमंत्रित कर रहे हे। कार्यक्रम मे बंटी सोनी मक्सी व दुर्गा गामड राजगढ अपनी सुमधुर आवाज के साथ शानदार भजनो कि प्रस्तुति देगे। इससे पुर्व 26 जनवरी की दोपहर मे स्थानिय शनिमंदिर प्रागण से निशान यात्र भी नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली जावेगी जो किर्तन स्थल पर समाप्त होगी। रात्री मे महाकिर्तन के साथ अखण्ड ज्योत के दर्शन व छप्पन भोग के साथ पुष्प व इ़त्र की वर्षा भी कि जावेगी। ही पारा नगर मे भी दिनांक 25 जनवरी को दोपहर मे नगर मे निवेदन यात्रा निकाली जायेगी जिसमे श्रीश्याम मित्र मण्डल के सदस्य घर जा कर पिले चांवल व पत्रिका देकर नगर वासीयो को महा किर्तन मे सहभागीता करने के लिए अंमत्रित करेगे।
’राष्ट्रसंत, आचार्य प्रवर दिव्यानंद सुरी श्वरजी जी सा का हुआ भव्य नगर प्रवेश’, ’सर्वधर्म समाज जनों ने आचार्य श्री को ओराई कामली’
झाबुआ । जिले के पेटलावद तहसील के ग्राम झकनावदा मैं 21 जनवरी को क्रांतिकारी आचार्य प्रवर राष्ट्रसंत डॉक्टर दिव्यानंद सुरीश्वर जी महाराज सा का दोपहर 3ः00 बजे बैंड बाजों के साथ नगर प्रवेश हुआ। आचार्य श्री का बालिका द्वारा कलश लेकर अगवानी की गई जिसके बाद राष्ट्रसंत ने कोटडिया परिवार के घर कांतिलाल कोटडिया, भंवरलाल कोटडिया, जयन्तीलाल कोटडिया परिवार आचार्य श्री की गवली कर आगवानी के बाद आचार्य श्री ने कोटडिया परिवार को मंगलिक श्रवण करवाया। तत्पश्चात वहां से बैंड बाजों के साथ आचार्य श्री को नगर के प्रमुख मार्ग गारी मोहल्ला, मिस्त्री मोहल्ला सदर बाजार मैं समस्त समाज जनों ने आचार्य श्री की गवली की। तत्पश्चात राष्ट्रसंत श्री दिव्यानंद सुरीश्वर जी मसा ने संघ के साथ स्थानीय श्री केसरिया नाथ जैन मंदिर पहुंचकर दादा केसरिया लाल ऋषभदेव भगवान के दर्शन किए। तत्पश्चात स्थानीय तेरापंथ सभा भवन पहुंचकर पूज्यश्री ने समस्त समाज जनों को महा मंगलिक का श्रमण करवाया।
’प्रवचन के बाद हुई महाआरती’
प्रवचन का आयोजन नीम चैक झकनावदा में आयोजित किया। जिसमें राष्ट्रसंत आचार्य दिव्यानंद सुरीश्वर जी मसा ने सर्वधर्म सभा को संबोधित करते हुए। आशीष वचन प्रदान किए एवं महा मंगलिक फरमाई। तत्पश्चात माता रानी पद्मावती देवी की महाआरती के चढ़ावे बोले गए जिसमें शांतिलाल कासवा परिवार द्वारा महा आरती का लाभ लिया गया तत्पश्चात सर्वधर्म समाज के श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्री संघ, तेरापंथ सभा, श्री राजपूत समाज ,सकल पंच राठौर समाज, सकल पंच सीरवी समाज, ब्राह्मण समाज, राजेंद्र मिस्त्री परिवार, गोपाल सोनी परिवार, ओमप्रकाश अरोड़ा परिवार, पिपलोदा श्री संघ बाबेल परिवार, केसुर श्रीसंघ ,मुस्लिम समाज द्वारा आचार्य श्री को कामली ओडाई गई। इस अवसर पर झकनावदा धर्म समुदाय उपस्थित था।
जैन समाज ने मुख्यमंत्री को आंगनवाडी केन्द्रो में अंडा परोसने के आदेश को वापस लेने का सौपा ज्ञापन
झाबुआ । श्री जैन श्वैताम्बर श्री संघ झाबुआ समाज के अध्यक्ष संजय मेहता के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम आॅगनवाडी केन्द्रो में बच्चो को अंडा परोसने के आदेश वापस लेने हेते अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया। पत्र में उल्लेखीत किया गया है कि प्रदेश की कल्याणकारी सरकार द्वारा आंगनवाडी केन्द्रो में पोषण आहार के प्रकल्प में दिये जाने वाले पोषण आहार के साथ ही अंडो के प्रदाय करने के लिये जारी किये गये आदेश को भारतीय दर्शन एवं शास्त्रो के अनुसार अंडो को मांसाहारी की श्रेणी मे माना जाता है। जैन धर्म में भी अंडा वर्जित माना गया है। ऐसे में यदि आंगनवाडी केन्द्रो मे छोटे छोटे बच्चो में अंडा वितरण से उनके आहार विहार तथा संस्कार में तापसिेकता आना स्वाभाविक है। ज्ञापन के अनुसार जनभावना को देखते हुये आंगनवाडी केन्द्रो के माध्यम से अंडा परोसने के आदेश को वापस लेने का अनुरोध किया गया है।
लोक सेवा केन्द्रों के लिये 12 दिवस अवकाश घोषित
झाबुआ । समस्त लोक सेवा केन्द्रों के लिये पूरे वर्ष 2020 में 12 दिवस के त्यौहार एवं पर्वो पर अवकाश घोषित कर दिये है। 21 फरवरी को महाशिवरात्रि, 10 मार्च को होली, 25 मार्च को गुडी पड़वा, 6 अप्रैल को महावीर जयंती, 7 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 25 मई को ईद-उल-फितर, 3 अगस्त को रक्षा बंधन, 12 अगस्त को जन्माष्टमी, 24 अक्टूबर को महाष्टमी, 14 नवम्बर को दीपावली, 30 नवम्बर को गुरूनानक जयंती और 25 दिसम्बर को क्रिसमस पर अवकाश घोषित किया है।
सरकार ने स्वयं सुनिश्चित की सामाजिक सरोकारों में भागीदारी
झाबुआ । प्रदेश की नई सरकार ने आम आदमी की समस्याओं को प्राथमिकता देकर राजनीति में सामाजिक सोच के महत्व को स्थापित किया है। अब प्रदेश में सामाजिक सरोकरों के प्रति संवेदनशीलता का वातावरण निर्मित हुआ है। नई सरकार ने समाज के गरीब, कमजोर, निर्धन, निराश्रित, वरिष्ठजन और दिव्यांगों की आवश्यकताओं को समझते हुए सामाजिक सुरक्षा के दायरे को व्यापक आकार दिया है।
सहायता राशि में बढ़ोत्तरी
प्रदेश के बुर्जुगों, कल्याणियों और दिव्यांगों की आर्थिक आवश्यकताओं को समझते हुए सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को दो गुना बढ़ाकर 300 से 600 रूपये प्रतिमाह कर दिया है। इसी प्रकार, बेटियों के विवाह के खर्च की चिंता में सहभागी होते हुए सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना में सरकारी सहायता को 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रूपये कर दिया है। इस आर्थिक सहायता के लिए आय-सीमा के बधंन को भी समाप्त कर दिया गया है। प्रदेश की नई सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना को कन्या हितैषी आकार भी दिया है। अब बेटियों की शादी में कुल सहायता राशि में से गृहस्थी की स्थापना के लिए 48 हजार रूपये उसके खाते में जमा कराकर दिये जाते हैं और सामूहिक विवाह आयोजित करने के लिए अधिकृत निकाय को 3 हजार रूपये प्रति बेटी के मान से धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। आदिवासी अचंलों में जन-जातियों में प्रचलित विविध प्रथाओं के तहत होने वाले विवाह, चाहे वह सामूहिक हो अथवा एकल हो, के लिये भी विवाह सहायता राशि उपलब्ध करायी जा रही है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में वर्ष 2019 में 37 हजार 286 हितग्राहियों को 190 करोड़ 15 लाख 84 हजार रुपये उपलब्ध कराये गये। इसी प्रकार मुख्यमंत्री निकाह योजना में 1605 हितग्राही लाभान्वित हुए।
पेंशन योजना
सरकार ने विभिन्न पेंशन योजनाओं में प्रदेश के 44 लाख 26 हजार 720 हितग्राहियों को सीधे उनके खाते में राशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था लागू की है। एक साल में साढ़े चार लाख से अधिक जरूरतमंदों तक सामाजिक सुरक्षा के इस दायरे का विस्तार किया गया। इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में पिछले एक वर्ष में 15 लाख 69 हजार 627 हितग्राहियों को बढ़ी हुई राशि उपलब्ध करायी गई। इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 5 लाख 36 हजार 412 और इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय निरूशक्तजन पेंशन योजना में 99 हजार 924 हितग्राहियों को पेंशन जारी की गई। प्रदेश में 20 लाख 91 हजार 573 हितग्राहियों को समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध करायी जा रही है। इसी प्रकार, 55 हजार 260 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन और मंदबुद्धि/बहुविकंलागजन आर्थिक सहायता योजना में 73 हजार 977 जरूरतमंदों को पेंशन उपलब्ध करायी गई।
विवाह/निकाह कैलेण्डर जारी
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और निकाह योजना में अभिभावकों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2020 का कैलेण्डर जारी किया है। कन्या विवाह योजना का आयोजन 30 जनवरी-बसंत पंचमी, एक फरवरी-नर्मदा सप्तमी, 26 अप्रैल-अक्षय तृतीया और 7 मई-वैशाखी पूर्णिमा को किया जाएगा। एक जून-गंगा दशहरा, 29 जून-भड़ली नवमी, 25 नवम्बर-तुलसी विवाह-देव उठनी एकादशी, 11 दिसम्बर-उत्पन्न एकादशी और 19 दिसम्बर-विवाह पंचमी पर भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के कार्यक्रम किए जाएंगे। मुख्यमंत्री निकाह योजना में 5 जनवरी, 9 फरवरी, 11 अप्रैल, 30 मई, 29 जून, 14 जुलाई, 12 अक्टूबर, 9 नवम्बर और 21 दिसम्बर को कार्यक्रम आयोजित होंगे।
वृद्धजन कल्याण
प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों के लिये गरिमापूर्ण और सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करने के प्रति भी नयी सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। उपेक्षित, निराश्रित और जरूरतमंद वरिष्ठजनों को आश्रय, भरण-पोषण, चिकित्सकीय परीक्षण तथा उपचार की व्यवस्था करने और उन्हें अवसाद से बचाने के लिए राज्य शासन लगातार प्रयासरत है। प्रदेश में 77 वृद्धाश्रम और 83 डे-केयर सेन्टर शुरू किये गये हैं। वर्ष 2019 में टीकमगढ़ और गुना में 50-50 सीटर वृद्धाश्रम भवन निर्माण की स्वीकृति जारी की गयी। प्रत्येक वृद्धाश्रम के लिए 3 करोड़ 19 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी। राज्य सरकार ने सामाजिक सरोकारों के सभी कार्यों में स्वयं की भागीदारी सुनिश्चित करने की पहल की है। सरकार ने एक तरफ तो बेटी की शादी के लिये माता-पिता की चिन्ता में सहभागी बनकर मानवीयता को सम्मानित किया है, तो दूसरी तरफ बुजुर्गों, बेसहारों, निराश्रितों के जीवन को सँवारने के लिये पेंशन योजनाओं में मिलने वाली राशि को दोगुना किया हे। अब इन्हें अकेलेपन और मानसिक तथा आर्थिक प्रताड़ना से बचाने में परिवार के मुखिया की भूमिका निभा रही है मध्यप्रदेश की नई सरकार।
जय किसान फसल ऋण माफी योजना में छूटे हुए किसानों को आवेदन करने का एक और मौका, 31 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
झाबुआ । जय किसान फसल ऋण माफी योजना के ऐसे ऋणी कृषक जिनका 31 मार्च 2018 की स्थिति में सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अथवा राष्ट्रीयकृत बैंक का दो लाख रूपये तक का ऋण चालू अथवा कालातीत ऋणी खातों में बकाया था एवं जो निर्धारित समय में आवेदन नहीं कर पाये थे, उन किसानों के लिये फसल ऋणी माफी के आवेदन जमा करने का एक और अवसर दिया जा रहा है। उप संचालक कृषि ने बताया कि कृषकों के लिये इस योजना के तहत आवेदन जमा करने की जो प्रक्रिया निर्धारित की गई है, उसके तहत किसानों को गुलाबी आवेदन पत्र भाग एक में आधार कार्ड एवं भूमि का ऋण पुस्तिका या बी-1 की छायाप्रति संलग्र कर अपने क्षेत्र की जनपद पंचायत कार्यालय में 15 से 31 जनवरी 2020 की समयावधि में जमा कराना होगा। कृषकों से अपील की गई है कि वे आवेदन जमा कराने के बाद उसकी पावती अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सांसद, विधायक, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के महापौर, कृषि उपज मंडी, सहकारी बैंक के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष कृषक ऋण माफी योजना के पात्र नहीं हैं। साथ ही आयकर दाता कृषक, केन्द्र अथवा प्रदेश सरकार के कर्मचारी, निगम मण्डल, अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी भी योजनान्तर्गत ऋण माफी की पात्रता नहीं रखते हैं। केवल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपनी फसल ऋण माफी के लिये आवेदन जमा करा सकते हैं।
10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समाहोर के लिये प्रतियोगिताए 25 जनवरी 2020 कोेेे आयोजित
झाबुआ । उपरोक्त विषयान्तर्गत सन्दर्भित पत्र के पालन में दिये गये निर्देषानुसार पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10वी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाना है। आगमी 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिनांक 25 जनवरी को आयोजित किया जावेगा। 10 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 के लिए उच्च/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं महाविद्यालय में निबंध वाद-विवाद स्लोगन लेखन एवं चित्रकला हेतु संस्था स्तर पर चयनित प्रतिभागियो के परिणाम चाहे गये है। किन्तु आपकी संस्था उच्चा/उच्चतर विद्यालय एवं महाविद्यालयो के प्रतिभागियो के परिणाम आज दिनांक तक अप्राप्त है। अतः चयनित प्रतिभागियो के परिणाम दिनांक 20 जनवरी को प्रातः 11 बजे नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को भेजते हुये इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिष्चित करे।
आयुक्त इन्दौर संभाग इन्दौर के द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आज आयुक्त इन्दौर संभाग इन्दौर श्री आकाष त्रिपाठी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा, वनमण्डलाधिकारी श्री हरित, अति.पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर, एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त महोदय द्वारा राजस्व प्रकरण के निराकरण की कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद की धीमी गति से समाधान करने पर अप्रसन्नता व्यक्त की एवं तत्काल निराकरण के निर्देष दिये। पेटलावद क्षेत्र में झकनावदा के नायब तहसीलदार द्वारा राजस्व प्रकरण के लंबित प्रकरण के संबंध में कलेक्टर महोदय को कार्यवाही करने के निर्देष दिये। आयुक्त महोदय द्वारा गोषाला निर्माण के सम्बंध में निर्देष दिये कि स्वयं सहायता समूहों कोेेेेेेेेे आर्थिक रूप से सुदृढ बनाने के लिये अच्छी नस्ल की गाय प्रदान की जावे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा एवं इन गोषाला की सतत मानिटर्रिग भी करे। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में संस्थागत प्रसव के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी स्थानीय प्रयास पर अप्रसन्नता व्यक्त की एवं कलेक्टर महोदय को माॅनिटरिंग के निर्देष दिये।मिषन इन्द्रधनुष के बारे में भी पर्याप्त जानकारी नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। डाॅ. राहुल गणवा द्वारा सघन टीकाकरण की जानकारी प्रस्तुत की गयी। कुपोषण अभियान जिसे आयुक्त महोदय द्वारा चेतना अभियान नाम दिया है विस्तृत समीक्षा की गयी। कलेक्टर महोदय द्वारा बताया गया कि जिले में जहाॅ कुपोषित 3165 बच्चे है उन्हें जिला अधिकारियों को गोद दिया गया है। जिसकी सतत मानटरिंग की जा रही है। आयुक्त महोदय द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की एवं समय-समय पर बच्चों का वजन एवं पोष्टीक आहार देने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। आयुक्त महोदय ने कहाॅ की यह एक मानवीय कार्य है। और अधिक अधिकारियों को भी स्वेच्छा से यह जिम्मेदारी लेनी चाहिऐ यह कार्य सतत आपकों प्रेरणा देगा। आयक्त महोदय द्वारा माफिया व्यक्ति को चिन्हाकित कर कार्यवाही करने के निर्देष दिये। माफिया द्वारा अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही करे। बैठक के पष्चात जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया एवं मनरेगा योजना की जानकाारी प्राप्त की। यहाॅ पर कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एवं सीईओ पंचायत श्री संदीप षर्मा द्वारा जानकारी प्रस्तुत की गयी। आयुक्त महोदय आजीविका परियोजना के स्वयं सहायता समूह द्वारा आजीविका भवन की कला दिर्धा भी पहूचे जहांॅ पर स्वयं सहायता समूह द्वारा बताई गयी सामग्री एवं भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने यहाॅ पर चल रहे प्रषिक्षण एवं सामग्री के निर्माण के संबंध में आयुक्त महोदय को अवगत कराया।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें