बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केजरीवाल से पूछा- कहां हैं एक हजार मोहल्ला क्लीनिक??? - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 जनवरी 2020

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केजरीवाल से पूछा- कहां हैं एक हजार मोहल्ला क्लीनिक???

jp-nadda-ask-kejriwal-where-is-mohalla-clinic
नई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने सीएम केजरीवाल से पूछा है कि आप सरकार के एक हजार से अधिक माेहल्ला क्लिनिक कहां हैं? बीजेपी नेता नड्डा ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री केजरीवाल के बयानों का ही एक वीडियो जारी करते हुए कहा लिखा है कि केजरीवाल जी आपने हर साल एक हजार मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया। एक हजार क्लीनिक खोलना तो दूर, जो कुछ खुले भी, उनमें न दवाएं हैं, न सुविधाएं। नड्डा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आप की ओछी राजनीति ने दिल्ली के गरीबों को सालाना पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज देने वाली मोदी जी की आयुष्मान भारत योजना से भी वंचित रखा। नड्डा द्वारा जारी किए गए वीडियो में केजरीवाल यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हर साल इस प्रकार के एक हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। इसमें 2015 से 2019 के उनके इस बाबत दिए गए सभी बयानों को दिखाया गया है जिसमें उन्हें हर साल दिल्लीवासियों के लिए एक हजार क्लीनिक को दोहराते हुए दिखाया गया है। जेपी नड्डा की आेर से जारी वीडियो में कुछ नागरिकों के बयान भी शामिल हैं। जिसमें लोगों ने मोहल्ला क्लीनिक के बड़े-बड़े दावों को खारिज करते हुए कहा गया है कि इतने क्लीनिक नहीं हैं और जो हैं भी तो उनकी हालत बेहद खराब है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हर दिन केजरीवाल सरकार पर ट्विटर के माध्यम से आरोप लगा रहे हैं। हालांकि गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ पार्टी के सभी स्टार प्रचारक मोहल्ला क्लिनिक को मुद्दा बनाते रहे हैं। केजरीवाल सरकार को घेरने के लिए भाजपा की रणनीति के अनुसार पार्टी ने 10 मुद्दे चुने हैं। इसमें मुख्य तौर पर राजधानी में शिक्षा एवं स्वास्थ्य,सड़क एवं मेट्रो और अनाधिकृत कॉलोनियों का मुद्दा शामिल है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया था। नड्डा ने ट्विटर के जरिए अरविंद केजरीवाल पर आप नेता सोनी मिश्रा को लेकर संवेदनहीन बयानबाजी करने का आरोप लगाया था और पूछा था कि ऐसे में दिल्ली में महिलाएं कैसे सुरक्षित रह सकती हैं?

कोई टिप्पणी नहीं: