बिहार : आज लतौना पल्ली में खुशी और गम का माहौल देखा गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

बिहार : आज लतौना पल्ली में खुशी और गम का माहौल देखा गया

latauna-palli-biharलतौना,23 जनवरी. आज लतौना पल्ली में खुशी और गम का माहौल देखा गया. 14 दिसम्बर 2019 को पल्लीवासियों ने पल्ली पुरोहित फादर मैथ्यू ओराथल को खो दिए.उनका निधन सड़क हादसा में हो गया.आज उनका चालीसा है.वहीं शानदार ढंग से पांच साल कुनौली पल्ली में कार्य करने वाले के पल्ली पुरोहित फादर डेविड एलियास को लतौना पल्ली का पल्ली पुरोहित बनाया गया.श्रदालु किकर्तव्यविमूढ़ हैं कि पूर्व पल्ली पुरोहित फादर मैथ्यू के गम में आंसू बहाएं कि नवान्तुक पल्ली पुरोहित डेविड के स्वागत में आंसू खुशी के बहाएं?

कुनौली पल्ली से विदाई पाने वाले हैं फादर डेविड एलियास
मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत में है कुनौली पल्ली.यह सुपौल जिले में पड़ता है.कुनौली पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर डेविड एलियास ने शानदार ढंग से कार्य किया है.यहां पर 5 साल कार्य किए.इसके बाद फादर का स्थानान्तरण कर दिया गया.जिस प्रकार फादर ने शानदार ढंग से कार्य किए थे तो उसी अंदाज में पल्लीवासियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए.   बुधवार को ही केक काटकर और खाकर विदाई का रस्म अदायगी किए.इसके लम्बी आयु व कुशल जीवन के लिए दुआ किए.

लतौना पल्ली के पल्ली पुरोहित का पदभार संभाला
लतौना पल्ली के पल्ली पुरोहित के रूप में फादर डेविड एलियास ने पदभार संभाल लिया है. मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के विकर जेनरल फादर एलेक्स वी ने लतौना पल्ली के कार्यालय की चाभी दिए.बता दें कि प्रारंभ में लतौना पल्ली जैसुइट का कार्यक्षेत्र था.पटना प्रोविंश के प्रोविंशियल फादर डोनाल्ड ने लतौना पल्ली को मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत को दे दिए.मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के लतौना पल्ली के प्रथम पल्ली पुरोहित के रूप में फादर मैथ्यू ओराथल को पदभार सोंपा गया.विधि के विधान के तहत सड़क हादसे के शिकार हो गए.आज उनका चालीसा है.

नवान्तुक पल्ली पुरोहित के बारे में जाने
मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के लतौना पल्ली के द्वितीय  पल्ली पुरोहित हैं फादर डेविड एलियास.नवनियुक्त पल्ली पुरोहित का जन्म स्थान है सुपौल जिले के  सखुआ गांव. इनका जन्म तिथि है 24 जुलाई 1968. प्रारंभिक पढ़ाई लतौना में ही किए. माइनर सेमिनरी, बनारस से किए. नागपुर से दर्शनशास्त्र और मध्य प्रदेश से धर्मशास्त्र किए.मुजफ्फरपुर धर्मप्रांंत का धर्मप्रांंतीय पुरोहित वर्ष 2000 में बने. सबसे पहले सीतामढ़ी पल्ली के पल्ली पुरोहित रहे. इसके बाद देंग मास सेंटर था. जो बाद में कनौली पल्ली बनायी गयी.यहां पर 5 साल सेवा किए. उनका रुचि और शौक में संगीत,सिंगर, टेबलिस्ट, पियानो, कंपोजर म्यूजिक अरेंजर आदि है.उच्च अध्ययन में संत   अलोसियुस, मंगलौर से एमएसडब्ल्यू किए हैं. फिलवक्त मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के क्रूसवीर का इंचार्ज हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: