पटना (आर्यावर्त संवाददाता) । पिछले साल 2019 में 26 नवंबर को पटना के दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी पुल के पास मछली व्यापारी के साथ हुई लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हालांकि एक तरफ जहां लूट की घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में दिन-रात इधर उधर भटक रही थी तो वहीं दूसरी तरफ लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी नेपाल के डांस बार में बार बालओं के साथ ठुमके लगा रहे थे।
लूट की घटना के बाद घूमने निकले अपराधी
अपराधियों ने लूट की रकम से काफी दिनों तक मौज-मस्ती की। छपरा जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला लुटेरा दीपक कुमार ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि लूट के बाद सभी साथी पंजाब घूमने चले गए, जहां उन्होंने करीब 80 हजार रुपये खर्च कर डाले। इसके बाद गैंग के सभी साथियों ने नेपाल घूमने का प्लान बनाया। वहां जाकर उन्होंने डांस बार में करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च किए।
पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा
साथ ही उसने यह भी बताया कि नेपाल से वापस लौटने के बाद उन सभी को लगा कि अब पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाएगी। लेकिन नेपाल से लौटते ही पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को पकड़ लिया। सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, लूट की दो मोटरसाइकिल और चार फोन बरामद किया है।
रेकी कर वारदात को दिया अंजाम
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे व जितेंद्र सहनी की लूटी हुई स्कूटी गाड़ी के नंबर के आधार पर पांचों लुटेरों को गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी ने बताया कि लुटेरों को इस बात की जानकारी थी कि मछली व्यापारी पैसा कब कैसे और कहां लेकर जाते हैं। इसके बाद रेकी कर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। सभी आरोपितों को दीघा थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है।
कुर्जी पुल गेट संख्या 81 के पास हादसा
बता दें कि पटना में अपराधियों का तांड़व थमने का नाम नहीं ले रहा है।ताजा मामला कुर्जी पुल गेट संख्या 81 के पास की है जहां दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर मछली कारोबारी से ल5 लाख रूपए और स्कूटी लूट कर फरार हो गए। राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में कुर्जी पुल के निकट अपराधियों ने आज मछली व्यवसायी से 5 लाख रूपए और स्कूटी लूट ली।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दानापुर से पटना की ओर मछली व्यवसायी जीतेन्द्र कुमार स्कूटी से जा रहे थे तभी कुर्जी पुल के निकट दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उन्हें रोक लिया।इसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी से स्कूटी और 5 लाख रूपए लूट लिये। इस सिलसिले में व्यवसायी ने संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।मछली व्यावसाई से लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी का माहौल है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।पुलिस सक्रिय हुई।पुलिस इलाके में लगे मां केफे के पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना ने पटना में एक बार फिर से पुलिसिया चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें