मधुबनी : मानव श्रृंखला को सफल बनाने को डीएम ने जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 जनवरी 2020

मधुबनी : मानव श्रृंखला को सफल बनाने को डीएम ने जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया

---जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडलों में वातावरण निर्माण हेतु प्रचार वाहन को दिखायी हरी झंडी
madhubani-dm-meeting-for-human-chain
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में शनिवार को स्थानीय नगर भवन, मधुबनी में जिले के सभी निजी विद्यालय के प्राचार्य, निदेशक, संस्कृत विद्यालय के प्र0 अ0, सभी मदरसा के प्रधान मौलवी के साथ दिनांक 19.01.2020 को मानव श्रृंखला निर्माण को सफल बनाने हेतु जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री नसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सुशील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, साक्षरता, मधुबनी एवं सभी प्राईवेट स्कूल एसोशिएसन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने कहा कि सभी लोग जल-जीवन-हरियाली, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन तथा मद्यनिषेध के समर्थन में दिनांक 19.01.2020 को मानव श्रृंखला में स्वयं भी शामिल हो तथा अन्य लोगों को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करें। मानव श्रृंखला के माध्यम से हम सभी समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होकर एकता का परिचय देते है। इस बार जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर लोगों में जल संरक्षण तथा पर्यावरण में हो रहे बदलाव को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से इस कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाने एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए लोंगों में जागरूकता फैलाने हेतु अनुरोध किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी अनुमंडलों में मानव श्रृंखला के समर्थन में वातावरण निर्माण हेतु 05 डी0जे0 प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: