मधुबनी : 71 वें गणतंत्र दिवस समारोह 2020 की तैयारी पूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 जनवरी 2020

मधुबनी : 71 वें गणतंत्र दिवस समारोह 2020 की तैयारी पूरी

----विभिन्न विभागों की निकाली जायेगी झांकियां
madhubani-ready-for-71st-republic-day
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  71 वें गणतंत्र दिवस समारोह 2020 की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। दिनांक 26.01.2020(रविवार) को गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम का आयोजन वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी में मनाया जायेगा।  कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री को आमंत्रित किया गया है। झंडोत्तोलन एवं मुख्य समारोह स्थल की साफ-सफाई एवं सजावट,मरम्मति एवं रंगरोगन का कार्य कराया जा चुका है। प्रातः 07ः00 बजे से 08ः00 बजे तक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी। प्रातः 09ः00 बजे से मुख्य समारोह स्थल, वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी में प्रभारी मंत्री/जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा। प्रातः 10ः15 बजे समाहरणालय प्रांगण में जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया जायेगा। प्रातः 10ः30 बजे अनुमंडल कार्यालय, मधुबनी, प्रातः 10ः40 बजे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, मधुबनी, प्रातः 10ः45 बजे जिला परिषद, मधुबनी, प्रातः 10ः55 बजे रेडक्राॅस भवन, मधुबनी, प्रातः 11ः15 बजे नगर थाना, मधुबनी, 11ः30 बजे पुलिस लाईन, मधुबनी में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर परेड के लिए अंबेदकर आवासीय विद्यालय की बालिकाओं की 09वीं एवं 10वीं के छात्राओं को राष्ट्रगान के द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। इस इवसर पर विभिन्न विभागों यथा-शिक्षा, स्वास्थ्य, आई0सी0डी0एस0, उत्पाद, महिला हेल्पलाईन, कल्याण, जीविका, उद्यान विभाग, परिवहन विभाग,निर्वाचन विभाग एवं अन्य विभागों की झांकी निकाली जायेगी।  संपूर्ण कार्यक्रम के विधि-व्यवस्था अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी को देखने का निदेश दिया गया है। जिला खेल पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा इस अवसर पर फैंसी फुटबाॅल मैच प्रशासन एवं मीडिया के बीच आयोजन कराया जायेगा। आई0सी0डी0एस0, मधुबनी के तत्वावधाान में संध्या में नगर भवन, मधुबनी में 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम-सह-कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें शंकर कैमूरी एवं अन्य कविगणों के द्वारा काव्य पाठ किया जायेगा। साथ ही वाॅलीवुड डांस स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: