नयी दिल्ली, 07 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि ‘ पायरेटेड प्रोपेगंडा से प्रभावित प्रदर्शनों ” के जरिये देश के सौहार्द-एकता को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास परास्त होगा। श्री नकवी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कुछ लोग ‘ झूठमेव जयते ’ का झंडा बुलंद कर लोगों को भटकाने-भरमाने की कोशिश कर रहे हैं। नागरिकता बिल को केंद्र बिंदु बनाकर ‘ पायरेटेड प्रोपेगंडा से प्रभावित प्रदर्शन ’ हो रहे हैं जबकि नागरिकता कानून नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं। उन्होंने छात्रों-नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि ‘भ्रम-भय के भूत ’ से प्रभावित ना हों, और देश के एकता-सौहार्द के ताने-बाने को मजबूत करने में भागीदारी-हिस्सेदारी करें। श्री नकवी ने कहा कि सभी भारतीयों के नागरिक, सामाजिक, धार्मिक, संवैधानिक अधिकार पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी भी भारतीय के अधिकारों पर कोई खतरा न था, न है और न होगा।
मंगलवार, 7 जनवरी 2020

देश की एकता तोड़ने का प्रयास विफल होगा : नकवी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें