सीएए से देश का कोई भी अल्पसंख्यक नहीं होगा प्रभावित : येदियुरप्पा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 जनवरी 2020

सीएए से देश का कोई भी अल्पसंख्यक नहीं होगा प्रभावित : येदियुरप्पा

no-minority-will-effect-with-caa-yeduyurappa
बेंगलुरु, 11 जनवरी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) से देश का कोई भी अल्पसंख्यक प्रभावित नहीं होगा। श्री येदियुरप्पा ने शुक्रवार रात कहा कि उनका काम यह आश्वस्त करना है कि कर्नाटक में सीएए से कोई भी अल्पसंख्यक प्रभावित नहीं हाेगा। उन्होंने हज भवन में अपने संबोधन में कहा, “केंद्र सरकार की तरफ से लाये गये सीएए से इस देश का कोई भी मुसलमान प्रभावित नहीं होगा। कर्नाटक में अगर इस कानून से कोई भी मुसलमान किसी भी तरह से प्रभावित होता है तो इसके लिए मैं जिम्मेदार रहूंगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग सीएए को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं लेकिन इसे लेकर परेशान होने जैसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, “सीएए के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है। आपको किसी भी चीज को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपनी यात्रा पर जाएं और राज्य में शांति एवं सद्भाव के लिए प्रार्थना करें।” 

कोई टिप्पणी नहीं: