जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के दिशा-निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा चयनित कुल 53 माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट स्कूलों को गोद लेने के पश्चात जिले के वरीय पदाधिकारियों ने बच्चों के साथ समय बिताना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय पोटका प्रखंड स्थित अपग्रेड हाई स्कूल, संग्राम पहुंचे। करीब दो घंटे तक उन्होने स्कूल में समय बिताया तथा अलग-अलग कक्षाओं में जाकर उन्होने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है, मेहनत करने वाले बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होता है। दूसरों के लिए नहीं बल्कि अपने भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करें और जीवन को सही दिशा दें। इस दौरान उन्होने कंप्यूटर लैब का भी निरीक्षण किया एवं वहां उपलब्ध व्यवस्था पर खुशी जताई।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार आज गोद लिए राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय, हेंसड़ा, पोटका पहुंचे एवं वहां उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा स्कूल में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की स्थिति, लैब, 10वीं की परीक्षा देने वाले बच्चों हेतु मॉडल पेपर के संबंध में जानकारी ली गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि 10वीं कक्षा में दो सेक्शन हैं जिनमें 10वीं ए में 75 एवं 10वीं बी में 86 बच्चे अध्ययनरत हैं। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा से पहले नियमित बच्चों को मॉडल पेपर सेट के प्रैक्टिस कराने की बात शिक्षकों से कही।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा ने गोद लिए उच्च विद्यालय, बिरसानगर के बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। 10वीं की परीक्षा की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई करते हुए उन्हे समय सारिणी बनाकर तैयारी करने की बात कही तथा जिन विषयों में वे कमजोर हैं उसपर ज्यादा ध्यान देने को कहा। उन्होने कहा कि नियमित 5-6 घंटे की पढ़ाई से सभी बच्चे अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने शिक्षकों से बातचीत कर बच्चों के बारे में फीडबैक लिया तथा उन बच्चों पर विशेष ध्यान देने हेतु कहा जो पढ़ाई में थोड़े कमजोर है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें