जमशेदपुर : एलईडी वाहन के माध्यम से चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

जमशेदपुर : एलईडी वाहन के माध्यम से चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

road-safty-caimpaign-by-led-vhacle
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) एलईडी वाहन-JH01CT2363 के माध्यम से वीडियो क्लिप दिखाकर लगातार सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में आमलोगों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इसी क्रम में आज एलईडी वाहन के माध्यम से घाटशिला  प्रखंड अंतर्गत महुलिया  पंचायत के पाटमहुलिया  एवं महुलिया  ग्राम में सड़क सुरक्षा से संबंधित वीडियो क्लिप दिखाकर कर लोगों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराया गया। यातायात के नियमों का अनुपालन करने के प्रति जागरूक किया गया।  हेलमेट पहनने फायदे से अवगत कराते हुए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के प्रति सजग किया गया। लोगों को जागरूक किया गया कि किसी भी प्रकार का नशा का सेवन कर वाहन नहीं चलाना चाहिए। आमजनों को बताया गया कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन अथवा दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग करने से घ्यान हटने के कारण सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है इसलिए वाहन चलाते समय उक्त उपकरणों का उपयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही लोगों को प्रेरित किया गया कि वाहन सदैव निर्धारित गति सीमा में ही चलायें, जल्दीबाजी में वाहनों को ओवर टेक करने की कोशिश नहीं करना चाहिए। साथ ही सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के प्रति आमजनों को प्रोत्साहित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: