उपायुक्त, उप-विकास आयुक्त ने समाहरणालय परिसर से एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर आज उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं उप-विकास आयुक्त बी. महेश्वरी द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनों को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एलईडी वाहन के माध्यम से जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर वीडियो दिखाकर जिलेवासियों को यातायात नियमों के विषय में जागरूक किया जाएगा। 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह पूरे जिले में 11 जनवरी से 17 जनवरी 2020 तक मनाया जा रहा है जिसका थीम 'सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा' है। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। यातायात नियमों के पालन से सड़क पर सुरक्षा बनी रहती है। विशेषकर युवा वर्ग से अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जब भी दो पहिया वाहन का प्रयोग करें तो हेलमेट अवश्य पहनें एवं वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें। इस अवसर पर अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार तथा अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें