सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 जनवरी 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जनवरी

जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

sehore news
जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस परम्परागत् हर्षोल्लास एवं गरिमामय माहौल में मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस लाइन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया। जहां समारोह के मुख्य अतिथि गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के संदेश का वाचन किया। इस मौके पर हर्ष फायर हुए और रंगीन गुब्बारे छोड़े गए तथा मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी गई। स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विकास योजनाओं पर केन्द्रित झांकियां प्रदर्शित की गई। गणतन्त्र दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में विधायक श्री सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नमिता राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे। समारोह में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, डीएफओ श्री रमेश गनावा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। गणतन्त्र दिवस समारोह में सीनियर वर्ग में प्रथम जिला पुलिस बल सीहोर, द्वितीय जिला पुलिस बल महिला सीहोर एवं तृतीय विशेष सशस्त्र बल सीहोर तथा जूनियर वर्ग में प्रथम एन.सी.सी.बालिका शारदा विद्या मंदिर, द्वितीय शौर्यदल महिला सशक्तिकरण सीहोर एवं तृतीय एन.सी.सी. शा.उत्कृष्ट उमावि सीहोर ने प्राप्त किया। इसी प्रकार बैण्ड दलों को परेड में सराहनीय सहयोग के लिए शील्ड प्रदान किया गया जिसमें अशासकीय ऑक्सफोर्ड की कु.भावना शर्मा, अशासकीय नूतन उमावि के श्री गगन विश्वकर्मा एवं मध्यप्रदेश गान की सराहनीय प्रस्तुति के लिए सेंट ऐंस स्कूल दल के श्री मांगीलाल ठाकुर शामिल हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम सरस्वती कत्थक कला केन्द्र सीहोर, द्वितीय शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि सीहोर तथा तृतीय द ऑक्सफोर्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल सीहोर तथा सांत्वना पुरस्कार सेंट मेरी रेसिडेंसियल स्कूल मंडी सीहोर को प्रदान किया किया। झांकी प्रदर्शन में प्रथम किसान कल्याण तथा कृषि विभाग सीहोर, द्वितीय जिला पंचायत एवं तृतीय स्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सीहोर रहा। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 69 अधिकारियों/कर्मचारियों, खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही प्रभारी मंत्री द्वारा शहीद की पत्नि का सम्मान किया गया। पुरस्कार वितरण के बाद प्रभारी मंत्री द्वारा दो प्रधानमंत्री आवासों का लोकार्पण कर हितग्राहियों को पट्टे प्रदान किए।   

विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल हुए प्रभारी मंत्री

sehore news
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले की सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम आदिवासी माध्यमिक कन्या शाला परिसर के छात्रावास में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। विशेष मध्यान्ह भोजन में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, श्री रमेश सक्सेना सहित शिक्षक तथा विद्यार्थी शामिल हुये। इस दौरान छात्राओं ने आदिवासी लोकनृत्य की प्रस्तुति भी दी।

कोई टिप्पणी नहीं: