सिसोदिया का कटा चालान, बिना हेलमेट चलाई थी बाइक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 जनवरी 2020

सिसोदिया का कटा चालान, बिना हेलमेट चलाई थी बाइक

sisodia-without-helmet
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया का चालान कट गया है. यह चालान गणतंत्र दिवस के दिन अपनी विधानसभा में बाइक रैली के दौरान हेलमेट न पहनने को लेकर काटा गया है. बता दें कि बाइक रैली के दौरान सिसोदिया ने बिना हेलमेट के बाइक चलाई थी. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जिला अधिकारी के सामने शिकायत दर्ज करवाई थी और कार्रवाई करने की मांग की थी. बीजेपी का आरोप था कि सिसोदिया ने गणतंत्र दिवस के दिन निकाली गई बाइक रैली के दौरान हेलमेट न पहनकर आदर्श आचार संहिता और मोटर वीकल्स (अमेंडमेंट) एक्ट 2019 का उल्लंघन किया. बीजेपी की लीगल सेल के संयोजक एडवोकेट नीरज ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय में शिकायत दी थी. जिसके बाद नोडल ऑफिसर ने संज्ञान लिया और जिला चुनाव अधिकारी को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने की बाद कही. बीजेपी ने शिकायत में इस बात की मांग की थी कि सिसोदिया के साथ रैली में मौजूद सभी लोगों का चालान हो और उन पर जुर्माना लगाया जाए. अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सिसोदिया की गाड़ी नंबर DL 13 SU 4832 का चालान काट दिया है. सिसोदिया ने 26 जनवरी को बिना हेलमेट के बाइक चलाई थी. इस उल्लंघन के लिए उन्हें 1000 रुपये तक का चालान भरना पड़ सकता है.

कोई टिप्पणी नहीं: