रायबरेली 23 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में गुरूवार को जिला एवं शहरी अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में उत्तर प्रदेश में संगठन की मजबूती के अलावा किसानो के मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति पर चर्चा की। श्रीमती गांधी दो दिवसीय दौरे में बुधवार को पुत्री एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ यहां पहुंची थी। भुएमऊ गेस्ट हाउस में उन्होने कांग्रेस के जिला और शहरी अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने उत्तर प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों पर मंथन किया और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने की रणनीति के साथ ही किसानों के मुद्दों को लेकर योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले जाने की भी घोषणा की। किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक और ब्लाक से लेकर राजधानी तक प्रदर्शन किए जाने की रूपरेखा भी तय कर दी गई। कांग्रेस अध्यक्ष और श्रीमती वाड्रा ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को सबसे पहले किसानों के घर जाकर और नुक्कड सभाएं कर उनकी पीड़ा सुनने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर किसानों की मांगों के आधार पर ब्लॉक, तहसील और जिलास्तर के अधिकारियों का भी घेराव करने का निर्देश दिया। साथ ही इस संयुक्त बैठक में किसान आंदोलन के अंतिम चरण में राजधानी लखनऊ में विशाल किसान आक्रोश मार्च के जरिए सूबे की सत्ताधारी योगी सरकार को भी घेरने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेसियों का प्रशिक्षण शिविर 20 जनवरी से भुएमऊ गेस्ट हाउस में चल रहा है जिसमे सभी पार्टी जिलाध्यक्ष और शहरी अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
गुरुवार, 23 जनवरी 2020
सोनिया ने की उत्तर प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें