नयी दिल्ली 10 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधों को लेकर उच्चतम न्यायालय के निष्कर्षों का शुक्रवार को स्वागत करते हुए कहा कि सरकार सात दिनों में समीक्षा रिपोर्ट दाखिल करके अपना पक्ष रखेगी। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में शीर्ष न्यायालय के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सर्वोच्च अदालत ने अपने निष्कर्षों को साझा किया है और पांच सवालों का जवाब देने को कहा है। सरकार सात दिनों के भीतर अपनी समीक्षा रिपोर्ट अदालत में दाखिल करेगी। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने माना है कि स्वतंत्रता एवं अभिव्यक्ति की आज़ादी तथा सुरक्षा के बीच एक विवेकपूर्ण संतुलन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वह सरकार को इस बात की बधाई देना चाहते हैं कि राज्य में इतने लंबे अरसे तक शांति कायम है। सरकार ने इसके लिए कड़ी मशक्कत की है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बधाई के पात्र हैं।
शुक्रवार, 10 जनवरी 2020
कश्मीर मसले पर सरकार सात दिनों के अंदर दायर करेगी समीक्षा रिपोर्ट
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें