नरार, मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिले के कलुआही प्रखंड के नरार गाँव में दुर्गा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 07 दिवसीय टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है। आज इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच में पडोशी देश नेपाल के जनकपुर और मधुबनी की टीमों का मैच सम्पन्न हुआ। इस मैच का उद्घाटन जयनगर अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग, नरार पश्चिम मुखिया संजय सिंह, नरार पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार विक्की, माउंट कैरेमल स्कूल के संस्थापक प्रवीण सिंह, मनीष ट्यूटोरियल के संस्थापक मनीष सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया। इस मौके पर उद्घाटन से पहले आज की प्रतियोगिता मैच खेलने आयी जनकपुर और मधुबनी की टीम ने सभी आगत अतिथियों के साथ खड़े होकर स्थानीय लोगों के साथ मार्च पोस्ट किया, और राष्टगान भी गाया गया। इसके बाद मैच का टॉस किया गया, जिसमें जनकपुर की टीम ने टॉस जीत ओर बल्लेवाजी चुनी। इसके बाद अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग को मनीष ट्यूटोरियल के संस्थापक मनीष सिंह ने बॉल फेंकी ओर बैटिंग करके मैच का विधिवत शुरू किया। इसके बाद विधिवत मैच स्टार्ट हुआ, जिसमें टॉस जीतकर जनकपुर की टीम ने बैटिंग चुनी, ओर मधुबनी टीम ने फील्डिंग की। वहीं, टॉस होने के बाद ओर मैच शुरू होने से पहले कमिटी के अध्यक्ष और सचिव आनंद मोहन सिंह और दुर्गेश सिंह ने आगत सभी चारों अतिथियों का मिथिला परंपरा अनुसार पाग,माला और दोपट्टा पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इस मैच में प्रखंड के जाने-माने कमेंटेटर शंकर मेहता ने किया वहीं अंपायरिंग का काम विजय गुप्ता और विवेकानंद झा ने किया। दुर्गा क्रिकेट क्लब(नरार) के द्वारा आज तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच जनकपुर (नेपाल) बनाम मधुबनी (भारत) के बीच खेला गया जनकपुर के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 128 रन बना कर ऑल आउट हो गया। जवाब में मधुबनी टीम 3 विकेट खोकर 135 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच विनोद दत्ता जिन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट लिए और बैटिंग करते हुए 17 बाँल में 29 रन बनाया। इस मौके पर इस मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे थे।
नरार, मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिले के कलुआही प्रखंड के नरार गाँव में दुर्गा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 07 दिवसीय टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है। आज इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच में पडोशी देश नेपाल के जनकपुर और मधुबनी की टीमों का मैच सम्पन्न हुआ। इस मैच का उद्घाटन जयनगर अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग, नरार पश्चिम मुखिया संजय सिंह, नरार पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार विक्की, माउंट कैरेमल स्कूल के संस्थापक प्रवीण सिंह, मनीष ट्यूटोरियल के संस्थापक मनीष सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया। इस मौके पर उद्घाटन से पहले आज की प्रतियोगिता मैच खेलने आयी जनकपुर और मधुबनी की टीम ने सभी आगत अतिथियों के साथ खड़े होकर स्थानीय लोगों के साथ मार्च पोस्ट किया, और राष्टगान भी गाया गया। इसके बाद मैच का टॉस किया गया, जिसमें जनकपुर की टीम ने टॉस जीत ओर बल्लेवाजी चुनी। इसके बाद अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग को मनीष ट्यूटोरियल के संस्थापक मनीष सिंह ने बॉल फेंकी ओर बैटिंग करके मैच का विधिवत शुरू किया। इसके बाद विधिवत मैच स्टार्ट हुआ, जिसमें टॉस जीतकर जनकपुर की टीम ने बैटिंग चुनी, ओर मधुबनी टीम ने फील्डिंग की। वहीं, टॉस होने के बाद ओर मैच शुरू होने से पहले कमिटी के अध्यक्ष और सचिव आनंद मोहन सिंह और दुर्गेश सिंह ने आगत सभी चारों अतिथियों का मिथिला परंपरा अनुसार पाग,माला और दोपट्टा पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इस मैच में प्रखंड के जाने-माने कमेंटेटर शंकर मेहता ने किया वहीं अंपायरिंग का काम विजय गुप्ता और विवेकानंद झा ने किया। दुर्गा क्रिकेट क्लब(नरार) के द्वारा आज तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच जनकपुर (नेपाल) बनाम मधुबनी (भारत) के बीच खेला गया जनकपुर के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 128 रन बना कर ऑल आउट हो गया। जवाब में मधुबनी टीम 3 विकेट खोकर 135 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच विनोद दत्ता जिन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट लिए और बैटिंग करते हुए 17 बाँल में 29 रन बनाया। इस मौके पर इस मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें