बिहार : आज 40 वें दिन पल्लीवासियों की ओर से दिवंगत आत्मा फादर मैथ्यू को दी गयी श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

बिहार : आज 40 वें दिन पल्लीवासियों की ओर से दिवंगत आत्मा फादर मैथ्यू को दी गयी श्रद्धांजलि

आज लतौना पल्ली में दिवगंत फादर मैथ्यू ओराथल का चालीसा मनाया गया.चालीस दिनों के बाद लतौना पल्ली के लोगों को पल्ली पुरोहित के रूप में फादर डेविड एलियास मिले
tribute-to-father-mathew-bihar
लतौना,23 जनवरी. लतौना पल्ली के ईसाई समुदाय दुखित हो गए.आखिर ऐसा हो क्यों नहीं?देखते ही देखते पल्ली पुरोहित फादर मैथ्यू ओराथल आंखों से ओझल हो गए. प्रभु के सिंहासन में प्रवेश कर गए.बस अब यादे ही शेष है.आज फादर मैथ्यू ओराथल का चालीसा के अवसर पर पवित्र मिस्सा किया गया. मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप फ्रांसिस काजीटेन के प्रतिनिधि बनकर आए विकर जेनरल फादर एलेक्स ने दिवगंत फादर मैथ्यू की तस्वीर पर माल्यार्पण किए. इसके बाद फादर विन्सेंट डी पौल ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और लतौना पल्ली के पल्ली पुरोहित व आध्यात्मिक गुरू फादर मैथ्यू के बारे में विस्तृत जानकारी दिए. लतौना से खोरिया पल्ली पुरोहित जा रहे थे कि रास्ते में सड़क दुर्घटना के शिकार होकर  घायल हो गए. अन्तत: इलाज के दौरान दम तोड़ दिए. पार्थिव शरीर को केरल में दफन किया गया.उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप फ्रांसिस काजीटेन के नेतृत्व में सड़क दुर्घटना में मृत्यु प्राप्त प्रिय पुरोहित फादर मैथ्यू ओराथल को श्रद्धांजलि दी गयी।भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। उन्होंने आगे कहा कि आज 40 वें दिन लतौना पल्ली के चर्च में पल्लीवासियों की ओर से दिवंगत आत्मा की शांति व श्रद्धांजलि दी गयी. पल्लीवासी राजू एवं अन्य लोगों ने फादर मैथ्यू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. इसके बाद मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के विकर जेनरल फादर एलेक्स के नेतृत्व में मिस्सा पूजा अर्पित किया गया.उनके साथ फादर साजी ऑगस्टीन फादर हेनरी डिसूजा,फादर जोसेफ मरांडी,फादर विजय टुडू, फादर आकाश मुर्मू,फादर ईशान, आईएमएस, फादर प्रशांत, आईएमएस तथा  डेविड एलियास एफआरएस.

विधिवत पल्ली पुरोहित की घोषणा
मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के विकर जेनरल फादर एलेक्स ने फादर डेविड एलियास को विधिवत पल्ली पुरोहित नियुक्त किया.यह नियुक्ति मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप फ्रांसिस काजीटेन के द्वारा की गयी है. इसके बाद फादर डेविड ने अपना विश्वास घोषित कर कागजात पर हस्ताक्षर किए.इसके बाद फादर एलेक्स ने  tabernacle (param prasad) की चाभी फादर डेविड को दिया. इस तरह चालीस दिनों के बाद लतौना पल्ली के लोगों को पल्ली पुरोहित के रूप में फादर डेविड एलियास मिले.

कोई टिप्पणी नहीं: