जमशेदपुर : रविन्द्र भवन, साकची में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 जनवरी 2020

जमशेदपुर : रविन्द्र भवन, साकची में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन

उपायुक्त, जिला परिषद उपाध्यक्ष, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी-धालभूम समेत सभी पदाधिकारी कार्यक्रम में हुए शामिल    विधानसभा निर्वाचन 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी/कर्मचारियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र
voters-day-celebration-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज रविन्द्र भवन, साक्ची में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में श्री सुनिल अरोड़ा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता दिवस पर दिए वीडियो संदेश का प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। उपायुक्त- सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री रविशंकर शुक्ला ने उपस्थित सभी पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, स्कूली बच्चों व कर्मियों के बीच मतदाता प्रतिज्ञा "हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे" पढ़ा जिसे सभी ने दोहराया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रशस्ति पत्र पाने वाले पदाधिकारी/कर्मचारी निम्नांकित हैं-  जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, नजारत उपसमाहर्ता श्री रविन्द्र गगरई, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा, सहायक निदेशक-सामाजिक सुरक्षा श्रीमति निवेदिता राय, कार्यपालक दंडाधिकारी, धालभूम- सुश्री सविता तोपनो,कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम श्री दीपक सहाय, विभिन्न कोषांगो में प्रतिनियुक्त कर्मचारी, स्वीप(SVEEP) से जुड़े कॉलेज एवं स्कूल के बच्चे, बीएलओ एवं प्रज्ञा केन्द्र संचालक को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।      

निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ है निर्वाचक नियमावली :  उपायुक्त
उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का आभार व्यक्त करता हूं कि निर्वाचन के सफल संपादन में आप सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आप सभी के मेहनत का परिणाम है कि निर्वाचन प्रक्रिया भयमुक्त, निष्पक्ष एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। उन्होने कहा कि किसी भी कार्यक्रम का सांकेतिक पहलू होता, आज का ये सम्मान समारोह उन सभी के लिए है जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े थे। सम्मान किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि उस संस्था और विभाग का है जिन्होने निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संपादन में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ है निर्वाचक नियमावली(इलेक्टोरल रोल)। नए मतदाताओं को जोड़ना है और विस्थापन कर गए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाना है जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2019 के सफल संपादन पर उपायुक्त एवं जिला प्रशासन की पूरी टीम को जिले की जनता की ओर से बधाई देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना बड़ी कामयाबी है।उन्होने मिलेनियम मतदाताओं से  अपील करते हुए कहा कि अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करने हेतु अपना नाम मतदाता सूची में जरुर दर्ज करायें। कार्यक्रम में अपर जिला दंडाधिकारी श्री नंदकिशोर लाल, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार, निदेशक एनईपी श्रीमति ज्योतसना सिंह, निदेशक डीआरडीए श्रीमति अनिता सहाय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री शिवेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सत्या ठाकुर, कॉलेज एवं स्कूल के बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकायें, बीएलओ, प्रज्ञा केन्द्र संचालक तथा अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: