चाईबासा के मझगांव थाना क्षेत्र के शारदा गांव में एक महिला ने घरेलू विवाद के कारण अपने ऊपर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली. आग से महिला का शरीर बुरी तरह से झुलस गया, जिस कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) मझगांव थाना क्षेत्र के नयागांव पंचायत स्थित शारदा गांव में सोमवार देर शाम पारिवारिक विवाद में 35 वर्षीया महिला ने केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई और महिला की मौत मौके पर ही हो गई. मझगांव में एक परिवार में पति-पत्नी के आपसी विवाद में गर्भवती महिला ने अपने ऊपर केरोसिन छिड़कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार शारदा निवासी दुर्योधन पात्रो की पत्नी सुशीला पात्रो बीते सोमवार देर शाम को घर में अकेली पाकर केरोसिन छिड़क आग लगा ली. पीड़िता के पिता ने घटना को लेकर बताया कि उसकी बेटी सुशीला की शादी 10 साल पहले प्रेम विवाह हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर मझगांव थाना पुलिस मौके पहुंची. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पीड़िता के दो बेटे और एक बेटी भी है. वहीं, वह 5 महीने की गर्भवती भी थी. मझगांव थाना के एएसआई विजय कुमार द्विवेदी और नरेश शाह घटनास्थल पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें