मौलवी की पिटाई के आरोपी ने आत्मसमर्पण किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

मौलवी की पिटाई के आरोपी ने आत्मसमर्पण किया

arrest-who-beaten-maulwi-jharkhand
पाकुड़ (झारखंड), तीन फरवरी, पाकुड़ में पिछले सप्ताह एक मौलवी की पिटाई के नामजद आरोपी जयंतो दूबे ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह के कार्यालय में पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया।  पुलिस प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मौलवी की पिटाई के आरोपी जयंतो के आत्मसमर्पण से क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है क्योंकि उक्त घटना के बाद शहर व आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था।  घटना के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर थी। इस दौरान पुलिस जयंतो की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी भी कर रही थी। रविवार को भी जयंतो के घर छापेमारी की गयी थी साथ ही चैबीस घंटे के भीतर आत्मसमर्पण न करने पर कुर्की जब्ती करने की चेतावनी दी गयी थी।  पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पाकुड़ के अमन पसंद लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए आगे बढ़ कर आपराधिक अतीत वाले और मौलवी पिटाई कांड के नामजद आरोपी जयंतो दूबे का आत्मसमर्पण करवाया।  सिंह ने कहा, ‘‘हम इस सहयोग के लिए उन लोगों, खासकर हिंदू समाज के वैसे लोगों का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमारी मदद की है।’’  उल्लेखनीय है कि गत बुधवार की रात हावड़ा से कुछ मौलवियों के साथ आए तब्लीगी जमात के शेख मोहम्मदूर रहमान रास्ता भटक कर राजापाड़ा चौक पहुँच गए थे। वहाँ उन्होंने जयंतो दूबे व अन्य लोगों से हाटपाड़ा मस्जिद का पता पूछा था।  आरोप के मुताबिक, पता पूछते ही जयंतो दूबे व अन्य लोगों ने उन्हें भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए उनकी जमकर पिटाई कर दी थी।  घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग रात में ही थाने पहुँच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ हंगामा करने लगे थे। पुलिस ने तुरत कार्रवाई की लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। फिर गुरुवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में पहुँचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ न सिर्फ थाने में हंगामा किया बल्कि तीन घंटे तक थाने के सामने मुख्य सड़क को जाम कर दिया था। इस घटना के कारण शहर में सांप्रदायिक तनाव भी फैलता जा रहा था लेकिन मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने चैबीस घंटों के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का भरोसा दिला कर लोगों को वापस भेजा था।

कोई टिप्पणी नहीं: