जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से क्रेडिट रेसियो, प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्वयंसेवी संगठन अथवा महिला समूह के क्रेडिट लिंकेज, किसान क्रेडिट कार्ड के साथ सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के लक्ष्य को फ़रवरी माह के अंत तक शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिए। वहीं महिला स्वयं सेवी समूह को रोजगार सृजन एवं आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से बैंको द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट लिंकेज के लक्ष्य को फ़रवरी माह के अन्त तक पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। महिला स्वयं सेवी समूह को बैंक के द्वारा ऋण उलब्ध कराने के बावजूद महिला समूह द्वारा रकम को खर्च नहीं करने की स्थिति में उसे जब्त करने अथवा महिला समूह को प्रेरित कर उसके उपयोग से कुछ कार्य प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया गया। वहीं किसान क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित लंबित आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को उपायुक्त ने दिए। उपायुक्त ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को अब तक निर्गत किए गए किसान क्रेडिट कार्ड का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। उपायुक्त ने एलडीएम को प्रखंड स्तर पर एक बैंक अधिकारी को नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने एवं प्रखंड स्तर पर नियमित रूप से बैंक अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। 30 जून 2020 तक पूर्वी सिंहभूम जिले को पूर्ण रूप से डिजिटल जिला बनाने का लक्ष्य है, इस संबंध में उपायुक्त ने गांव से इसकी शुरुआत करने का निर्देश दिया। बैठक में निदेशक डीआरडीए, जिला योजना पदाधिकारी, आर बी आई के एजीएम, एल डी एम, डी पी एम जेएसएलपीएस सहित बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे
मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020
जमशेदपुर : उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें