नयी दिल्ली 09 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज संत रविदास की जयंती के अवसर पर पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संत रविदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि पार्टी उनके मार्ग पर चलते हुए पूरे समाज को एकजुट रखने के लिए कृतसंकल्प है। श्री नड्डा ने इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास सामाजिक समरसता और सद्भाव के मानवतावादी मूल्यों के पुरोधा थे। उन्होंने अपनी रचनाओं से सामाजिक बुराइयों तथा कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके उपदेश एकता और भाईचारे के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी लोकवाणी से समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संत रविदास के बताए मार्ग पर चलकर पूरी ताकत के साथ समाज को एकजुट रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
सोमवार, 10 फ़रवरी 2020
भाजपा संत रविदास के मार्ग पर चलते हुए समाज को एकजुट रखेगी : नड्डा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें