मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्रम संसाधन विभाग, मधुबनी के धावादल द्वारा पंडौल प्रखंड के श्रीपुर हाटी भौकर चैक स्थित एक मिठाई दुकान से शनिवार को एक बाल श्रमिक को मुक्त कराकर बालगृह के हवाले किया गया है। धावादल में सरफराज अहमद खान, श्रम प्रवत्र्तन पदाधिकारी, पंडौल, श्री दुर्गेश कुमार झा, श्रम प्रवत्र्तन पदाधिकारी, झंझारपुर, गीतांजलि कुमारी, चाईल्ड लाईन टीम सदस्य, मधुबनी, मो0 तैयब हसन, ए0एस0आई0, पडौल शामिल थे। बाल मजदूरी कराने वाले पर 50,000 रू0 जुर्मानाा एवं 06 माह की सजा का प्रावधान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें