बिहार : ललाट पर पवित्र राख को लगा लेंट में शामिल हो गए भक्तगण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

बिहार : ललाट पर पवित्र राख को लगा लेंट में शामिल हो गए भक्तगण

christian-dukh-bhog
पटना,26 फरवरी. आज से ईसाई धर्मावलम्बियों का दु:खभोग शुरू हो गया.विभिन्न चर्च में पवित्र राख बुध का त्योहार मनाया गया.ललाट पर पवित्र राख को लगा पुरोहित ने कहा 'पश्चाताप करों और सुसमाचार पर विश्वास करों'. प्रेरितों की रानी गिरजाघर में सुबह,तीनपहर और शाम में पवित्र मिस्सा और क्रूस रास्ता तय किया गया. बाद में पवित्र राख से क्रूस का चिन्ह बनाकर फादर प्रशांत पीयूस माइकल ओस्ता,फादर जोनसन केतकर और फादर निकोलस.इसके बाद पांच बजे से क्रूस का रास्ता संपन्न करने के बाद पवित्र राख से ललाट पर क्रूस का चिन्ह बनाया गया.इसके बाद मिस्सा हुआ.

चर्च से आने के बाद बड़े लोग उपवास और बच्चे परहेज तोड़े.
इस बीच ईसाई समुदाय ने संत पिता फ्रांसिस की बातों पर ध्यान देंगे। आप सभी विश्वासियों से आर्चबिशप विलियम डिसूजा,येसु समाजी ने अनुरोध किया है कि हम चालीसा के मर्म को समझे,जो हमे यह स्मरण दिलाता है कि ख्रीस्तीय प्रेम दूसरों की सहायता करने की प्रेरणा देता है, विशेषकर भूखों,बीमारों तथा पीड़ितों को। आर्चबिशप ने सबों से अनुरोध किया कि कारितास इंडिया का समृद्ध जीवन: सतत आजीविका नामक अभियान के लिए उदारतापूर्वक चंदा दें। अपना चंदा कृपया सेवा केन्द्र,पटना को भेज दें जो इसके समुचित उपयोग के लिए ‘कारीतास इंडिया’ के पास भेजा जाएगा। ‘कारीतास इंडिया’ भारत के धर्माध्यक्षों की संस्था है।

उपवास और परहेज संबंधी नियमः
1. राखबुध और पवित्र शुक्रवार उपवास और परहेज के दिन होंगे।
2. वर्ष के सभी शुक्रवार परहेज के दिन होंगे। (इसका पालन करें)। जब शुक्रवार को कोई महापर्व पड़े तो वह परहेज का दिन नहीं होगा।
3. परहेज का माने है- मांस और मांसवाली चीजों से परहेज करना।

विश्वासीगण अपनी खुशी से अन्य तपस्या और परोपकार कर सकते हैं। जैसे मादक द्रव्य और धूम्रपान से परहेज करना। कुछ समय तक बाइबिल पाठ-मनन,भक्ति के साथ क्रूस रास्ता करना, पवित्र संस्कार के दर्शन-आराधना,गरीबों को दान देना इत्यादि।

उपवास और परहेज की उम्र
1. चौदह वर्ष पूरे हो जाने पर सभी कैथोलिक परहेज करने को बाध्य हैं।
2. 18 वर्ष पूरे हाने पर और साठवें वर्ष के शुरू तक सभी कैथोलिक उपवास करने को बाध्य हैं।

पवित्र राखबुध का रस्म
संवाद प्रेषक हेमलता ने कहा कि पटना महाधर्मप्रांत के महागिरजाघर में फादर थॉमस ओलिकथोट्टी, फादर डोमनिक और फादर शेखर ने आज सुबह पवित्र राख बुधवार का मिस्सा अर्पित किए.मिस्सा के दरम्यान पुरोहित ने नश्वर शरीरधारी मानव को स्मरण दिलाया 'हे! मानव तू मिट्टी हो और मिट्टी में मिल जाओंगे'. इस अवसर पर परमप्रसाद वितरण किया गया.भक्तगण श्रद्धाभक्ति के साथ ग्रहण किए.इसके साथ ही उपवास और परहेज शुरू हो गया.जो चालीस दिन चलेगा.इसमे रविवार शामिल नहीं होता है.तीन पहर में क्रूस रास्ता है.चर्च से लौटने के बाद उपवास और परहेज तोड़गें.

कोई टिप्पणी नहीं: