जमशेदपुर : सुव्यवस्थित बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने हेतु पदाधिकारियों के साथ बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

जमशेदपुर : सुव्यवस्थित बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने हेतु पदाधिकारियों के साथ बैठक

dc-meeting-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) अनुमंडल पदादिकारी, धालभूम श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में आज झारखंड बोर्ड की 10वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पदाधिकारियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त बोर्ड परीक्षा संपादित कराने हेतु निदेशित किया गया। उन्होने बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को सभी परीक्षा सेंटर का निरीक्षण करने हेतु भी निदेशित किया। 

मोबाइल फोन, अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित  
अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने कहा कि संबंधित पदाधिकारी ये जरूर सुनिश्चित करें कि परीक्षा केन्द्र में कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण- मोबाइल, कैलकुलेटर आदि लेकर ना जाएं। परीक्षा केंद्रों में छात्रों और शिक्षकों को मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा के दौरान कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को आगे की परीक्षा में नहीं बैठने दी जाएगी। परीक्षा शुरू होने के 40 मिनट बाद कोई परीक्षार्थी केन्द्र पर पहुंचता है तो उसे अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश परीक्षा केन्द्र में वर्जित रहेगा। उन्होने कहा कि शासन का प्रयास नकलविहीन बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने की है, इस दिशा में सभी आवश्यक कदम संबंधित पदाधिकारी उठायें। गौरतलब है कि 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी। पहली पाली में 10वीं बोर्ड वहीं दूसरी पाली में 12वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जा रही है। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी गोलमुरी-सह-जुगसलाई, पटमदा, बोड़ाम, अंचल अधिकारी मानगो, सुपरवाइजर तथा अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: