मधुबनी : मधुबनी शहरी क्षेत्र में किये जा रहे नाला निर्माण को लेकर जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

मधुबनी : मधुबनी शहरी क्षेत्र में किये जा रहे नाला निर्माण को लेकर जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा

dm-madhubani-meeting-for-canal-development
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष, मधुबनी में बुडको द्वारा मधुबनी शहरी क्षेत्र में 105 करोड़ की लागत से किये जा रहे नाला निर्माण की समीक्षा की गयी एवं बस अड्डा निर्माण के बिंदु पर विचार-विमर्श किया गया।  इस अवसर पर माननीय विधायक, मधुबनी, श्री समीर महासेठ, श्रीमती सुनैना देवी, अध्यक्ष, नगर परिषद, मधुबनी, श्री आशुतोष कुमार चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी, श्रीमती कामिनी बाला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी, कार्यपालक अभियंता, बुडको,दरभंगा एवं मधुबनी शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बैठक में कार्यपालक अभियंता, बुडको को नाला निर्माण में तेजी लाने का निदेष दिया गया। साथ ही प्रथम चरण में कोतवाली चौक से थाना चौक, भच्छी से थाना चौक तथा सूड़ी हाईस्कूल स्टेट बैंक ए0डी0बी0 शाखा के समीप से स्टेडियम रोड तक कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया।  कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी को निदेश दिया गया कि वे नाला निर्माण में अवरोधक बन रहे अतिक्रमण को शीघ्र हटावें तथा निर्धारित एलाईनमेंट(नक्सा के अनुसार) को अतिक्रमण मुक्त कराये। कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, एवं रेलवे से नाला निर्माण को लेकर ए0ओ0सी0 प्राप्त करने का निदेश दिया गया। क्षेत्रीय पदाधिकारी, वन विभाग को निदेश दिया गया कि वे नाला निर्माण के बीच आनेवाले पेड़ों को शीघ्र हटाने की कार्रवाई करें तथा कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, मधुबनी को भी चिन्हित नाला निर्माण स्थल में पड़नेवाले विद्युत पोलों को यथाशीघ्र शिफ्ट करने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, बुडको को निदेश दिया गया कि सदर अस्पताल, मधुबनी, संस्कृत विद्यालय, जलधारी चौक तथा थाना मोड़ चौक के समीप संप हाउस का निर्माण करायें। उसमें 40 एच0पी0/100 एच0पी0 का मोटर पंप एवं 60 एच0पी0 का डीजल पंप भी लगायें, ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की स्थिति में भी जल निकासी कर मुख्य नाला में  प्रवाहित किया जा सकें। जिससे लोगों को जलजमाव की समस्या नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने यह भी निदेश दिया कि 15 जून तक युद्धस्तर पर सभी कार्य को पूर्ण करायें, ताकि आगामी बरसात के दौरान शहरवासियों को जलजमाव से परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बताया गया कि स्टेडियम, मधुबनी में मिट्टी भराई हेतु 60 लाख रू0 का प्राक्कलन कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग द्वारा तैयार किया गया है। राज्य योजना से राशि की मांग हेतु अधियाचना भेजने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी को निदेश दिया गया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि तत्काल नगर परिषद पेशा कर के मद से 20 लाख तथा माननीय विधायक, मधुबनी द्वारा विधायक मद से 15 लाख दिया जायेगा साथ ही 15 लाख मनरेगा से भी राशि डी जायेगी, ताकि मिट्टी भराई का कार्य शुरू किया जा सकें। जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी को संयुक्त रूप से निधि चौक के आस-पास मुख्य सड़क के किनारे बस स्टैंड के लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव देने का निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: