बिहार : डाॅ अमरनाथ पाठक हिन्दी सेतु सम्मान से किए गए सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

बिहार : डाॅ अमरनाथ पाठक हिन्दी सेतु सम्मान से किए गए सम्मानित

देश के द्वितीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के सुपुत्र सांसद सुनील शास्त्री के हाथों वरीय पत्रकार, हिन्दी सेनानी व  मगध विश्वविद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी डाॅ अमरनाथ पाठक को  दिल्ली में किया सम्मानित
dr-amarnath-pathak-hindi-setu-samman
बोधगया। मगध विश्वविद्यालय में शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के महासचिव रहे एवं पत्रकार व प्रखर वक्ता वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. अमरनाथ पाठक को 'हिन्दी सेतु सम्मान' से सम्मानित सांसद " सुनील शास्त्री ने दिल्ली में किया। बताते चले कि दिल्ली में आयोजित "साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था,मुम्बई द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शनिवार को देश के द्वितीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के सुपुत्र पूर्व मंत्री व सांसद सुशील शास्त्री ने "हिन्दी सेतु सम्मान "से सम्मानित किया गया । इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक, राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद,विश्व हिन्दी परिषद, उत्तर प्रदेश मंडल आॅफ अमेरिका तथा नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 28-29 फरवरी को नई दिल्ली में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के सभागार में किया गया । इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में "आधुनिकता के संदर्भ में रामकथा और कृष्णकथा का वैश्विक संदर्भ नई शिक्षा नीति और हिन्दी भाषा " विषयक दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में भारत के अलावा रूस,अमेरिका, ब्रिटेन, माॅरीशस तथा कनाडा से लगभग तीन सौ प्रतिभागी शामिल हुए । बताते चले कि डाॅ. पाठक को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया। जानकारी हो कि डॉ. पाठक ने करीब 35 वर्षों तक आर्यावर्त, पाटलीपुत्र टाईम्स, हिन्दुस्तान सहित कई साप्ताहिक व पाक्षिक पत्रिका में अपनी सेवा देकर हिन्दी पत्रकारिता को समृद्ध किया। आज भी कई पाक्षिक व दैनिक समाचार पत्र में स्तंभ लेखन कर रहे हैं। उन्हें मिले इस सम्मान ने बिहार के पत्रकारिता जगत को गौरवांवित किया है। हिन्दी सेतु सम्मान के पूर्व डाॅ अमरनाथ पाठक को विश्व हिन्दी ज्योति तथा उत्तर प्रदेश मंडल ऑफ अमेरिका के संयुक्त तत्वावधान में पुष्प सम्मान-2019 से सम्मानित किया गया है। हिन्दी सेनानी सम्मान व पोस्ट डाॅक्टोरल  फेलोशिप,उत्तर प्रदेश मंडल आॅफ अमेरिका द्वारा पुष्प सम्मान, श्रीलंका द्वारा लोकप्रियता सम्मान, तथा विद्या निवास मिश्र पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है । डाॅ अमरनाथ पाठक को इन उपलब्धियों केलिए मगध विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के महासचिव डाॅ अमरनाथ पाठक ने डाॅ भारत भूषण, पत्रकार डाॅ के के मिस्र आदि ने बधाई दी है ।

कोई टिप्पणी नहीं: