मुंबई, 25 फरवरी, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा का विरोध करने के लिए मरीन ड्राइव पर सोमवार रात एकत्रित हुए लोगों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। एक अधिकारी ने बताया कि लोगों का यह समूह पुलिस की इजाजत के बगैर वहां जमा हुआ था। यहां एकत्रित हुए लोगों ने कहा कि वे किसी भी तरह की हिंसा के विरोध में हैं और दिल्ली में सीएए के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई झड़पों की निंदा करते है। पुलिस उपायुक्त (जोन 1) संग्राम सिंह निशादर ने कहा, ‘‘गैरकानूनी रूप से एकत्र होने वाले 20 से 25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।’’ एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके के कुछ वीडियो के आधार पर 10 प्रदर्शनकारियों की पहचान की गई है जिन्हें मरीन ड्राइस पुलिस थाने में तलब किया जाएगा। पुलिस उपायुक्त (अभियान) प्रणय अशोक से पूछा गया कि दिल्ली में हिंसा के मद्देनजर क्या मुंबई में हाई अलर्ट घोषित किया गया है तो उन्होंने कहा कि ‘‘ऐसा नहीं कहा जा सकता लेकिन हम संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।’’
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020
दिल्ली हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें