जमशेदपुर : कैसे चलेगा कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

जमशेदपुर : कैसे चलेगा कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल

अनुबंधकर्मियों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन
kolhan-hospital-employee-no-salary
जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) जमशेदपुर में एमजीएम के तीन सौ से अधिक अनुबंधकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इन लोगों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है.  कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने का खतरा बढ़ गया है. एक बार फिर से अस्पताल के तीन सौ से अधिक अनुबंधकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. स्वास्थ्य कर्मियों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया है, जिसके कारण गुरुवार से सभी नर्स हड़ताल पर चली गई. अस्पताल मे सिर्फ 47 स्थायी नर्स हैं, जबकि 274 की जरूरत है. इनकी कमी की भरपाई के लिए आउटसोर्स पर नर्सों की बहाली की गई है. इनकी संख्या करीब 350 से ज्यादा है. इसमें ड्रेसर, वार्ड बॉय सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं. आउटसोर्स कर्मचारी का कहना है कि 3 महीने से वेतन नहीं मिला है, छुट्टी के लिए सीएल और ईएल भी नहीं दिया जाता है. झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पश्चिमी से ही विधायक हैं. यहां कार्यरत आउटसोर्स नर्सों को अपने क्षेत्र के मंत्री से ढेरों उममीदें भी हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: