जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी फुड प्लाजा सिधगोडा के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पार्थिव लाख राम महादेव पुजा का आयोजन किया गया । संस्था के अध्यक्ष जीवछ झा ने बताया कि पुरे जमशेदपुर के मिथिलानी महिला के द्वारा अपने अपने घर में पार्थिव महादेव का लिंग बना कर पुजा स्थल पर पहुंचाया जाता है । इस में पुजा स्थल पर पंडित गोविंद झा ,गनपति झा और पंडित अरुण कुमार झा के द्वारा अनुष्टान कराया गया ।इस पुजा मे यजमान चन्द्र भाल झा बारीडीह , संजीव कुमार झा मानगो और मिथिलेश कुमार झा गोविन्दपुर ने पुजा अर्चना की ।महासचिव प्रवीण कुमार मिश्र ने कहा कि लाख राम पार्थिव शिव लिंग सवा लाख महादेव का हवन करने की योजना रहती है लेकिन मैथिल मिथिलानी के अति उत्साहित से एक लाख सताईस हजार शिव लिंग का पुजा किया गया । पुजा समाप्ति के बाद 101 ब्राह्मण ,11 कुमारी ,और 11 बटुक को प्रसाद ग्रहण के रूप में चुडा ,दही ,चीनी और केला के रूप में दिया जाता है । पुजा समाप्पती के बाद आरती और हवन किया गया ।इस पुजा को सफल करने में दिलीप कुमार मिश्र , सदा शिव , विनय कृष्ण मिश्र ,देव कृष्ण झा , जय प्रकाश झा , के के मिश्र ,महावीर झा ,सरदार बम हीरा लाल झा , रोहित कुम्मर , अनिल मिश्र , प्रमोद कुमार झा , श्रेष्ठ नारायण झा लड्डू , धर्मेश कुमार झा लड्डू ,सुजीत कुमार झा ,अशोक कुमार झा पंकज , कोमल कान्त झा ,पंकज कुमार राय ,सुबोध कुमार झा ,निलेश कुमार झा ,सुदिष्ट कुमार मिश्र ,अजय झा और जमशेदपुर के सारे गणमान्य मैथिल और मिथिलानी का जुटान हुआ था । अंत में शिव लिंग का विर्सजन पुजा स्थल पर कर दिया गया ।उक्त जानकारी मिथिला सांस्कृतिक परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य प्रमोद कुमार झा ने दी ।
शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020
जमशेदपुर : पार्थिव लाख राम महादेव पुजा का आयोजन
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें