खेसारीलाल यादव ने ‘मंटुआ के नानी’ की शूटिंग शुरू की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

खेसारीलाल यादव ने ‘मंटुआ के नानी’ की शूटिंग शुरू की

mantua-ke-nani-khesari-lal-yadav
मुंबई 27 फरवरी, भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मंटुआ के नानी’ की शूटिंग शुरू कर दी है। ‘मंटुआ के नानी’ का निर्माण हंगामा मीडिया ग्रुप और श्री राघव इंटरटेंमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्‍म के निर्माता संजय, भूषण पटियाला ,राजेश राघव और निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं। इस फिल्म की शूटिंग इलाहाबाद में शुरू हो चुकी है। खेसारीलाल यादव ने खुशी का इजाहार करते हुये कहा, “फिल्‍म ‘मंटुआ के नानी’ मेरे लिये बेहद खास फिल्‍म है। इस फिल्‍म का निर्माण मेरे करीबी दोस्त संजय भूषण पटियाला कर रहे हैं। फिल्‍म की कहानी मुझे पसंद आयी।” खेसारीलाल यादव ने कहा कि यह फिल्‍म भोजपुरी सिनेमा को और आगे बढ़ाने का काम करेगी। फिल्‍म में उनका किरदार बेहद रोचक होने वाला है और इसका अंदाजा उन्हें पहले दिन की शूटिंग के बाद लग गया था। उन्हाेंने कहा, “फिल्‍म में कई नए चेहरे भी हैं और सभी काफी मेहनती हैं। फिल्‍म की कहानी के अलावा फिल्‍म के गाने और संवाद भी बेहतरीन होने वाले हैं।” उन्‍होंने लाल बाबू पंडित की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने उनके साथ कई फिल्‍में की हैऔर दर्शकों ने उन दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया है। उम्‍मीद है इस बार भी हमारा काम दर्शकों को पसंद आयेगा। गौरतलब है कि इस फिल्‍म में खेसारीलाल यादव के साथ कृति वर्मा, सुदीक्षा झा और मनोज सिंह टाइगर की भी अहम भूमिकायें है। 

कोई टिप्पणी नहीं: