जमशेदपुर : हितकु पंचायत के उप मुखिया को प्रभारी मुखिया को पदभार सौंपा गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

जमशेदपुर : हितकु पंचायत के उप मुखिया को प्रभारी मुखिया को पदभार सौंपा गया

मुखिया सखी मुरमुर को जेल जाने पर उप मुखिया को वीडीओ ने विधिवत पदभार सौंपा
mukhiya-take-charge-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) प्रखंड विकास पदाधिकारी  मलय कुमार, चेयरमैन ब्लू रानी, वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष सह उप मुखिया सुनील गुप्ता, झामुमो नेता रेडेयो सोरेन की उपस्थिति में पदभार सौंपा गया आज हितकु पंचायत भवन में जिला परिषद के चेयरमैन ब्लू रानी, झामुमो के जिला अध्यक्ष रेडेयो सोरेन, वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष सह उपमुखिया सुनील गुप्ता की उपस्थिति में वीडियो मलय कुमार ने हितकु पंचायत का प्रभारी मुखिया संजय कुमार महतो को विधिवत पदभार ग्रहण करवाएं। इस दौरान हितकु पंचायत भवन में पदभार ग्रहण करने के दौरान प्रभारी मुखिया संजय कुमार महतो ने ईमानदारी पूर्वक सारे लोगों को मिलाकर जनहित से संबंधित मुद्दे को प्राथमिकता देकर अपने कर्तव्य का निर्वाह करने की बात कही। वही वीडियो मलय कुमार ने कहा कि इस छोटे से कार्यकाल में क्षेत्र में विकास की गति को तेज कर जनता को लाभान्वित करने का कार्य करें। चेयरमैन ब्लू रानी ने ईमानदारी पूर्वक कार्य कर जनता के हर समस्याओं को निपटाने की बात कही। अतिथि के रुप में उपस्थित रेडेयो सोरेन एवं वार्ड सदस्य के अध्यक्ष सह उप मुखिया सुनील गुप्ता ने कहा कि प्रभारी मुखिया के कार्यकाल में क्षेत्र का विकास होगा और इनका कार्यकाल में विकास की गंगा बहा कर यादगार के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य शिवानी सिंह, वार्ड सदस्य  लाल मोहन महतो, वकील सिंह, राजीव सिंह, सरस्वती बधू, मायनो हेंब्रम, कल्पना महतो पंचायत सचिव, जेई, एई सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सारे जन प्रतिनिधि जर्जर पंचायत भवन की मरम्मति करने पर सहमति जताई, वही वीडियो मलय कुमार ने पंचायत सचिव, जेई को प्राक्कलन राशि बनाकर जल्द से जल्द कार्य करने की बात कही। विदित हो कि हितकु पंचायत की मुखिया सखी मुरमुर  घूस लेने के दौरान जेल जा चुकी है। इस कारण उप मुखिया को प्रभारी मुखिया का पदभार सौंपा गया। इसके पूर्व जमशेदपुर प्रखंड के तीन उप मुखिया को पूर्व में भी प्रभारी मुखिया का पदभार सौंपा जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: