श्रीनगर 29 फरवरी, कश्मीर के पुलवामा जिले में गत वर्ष केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापे की कार्रवाई शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने पुलवामा जिले के बकरीपोरा तथा हाजीबल में आतंकवादियों के घरों पर छापे मारे। एनआईए अधिकारियों ने शुक्रवार को जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी शकीर बशीर माग्रे को गिरफ्तार किया था। माग्रे गत वर्ष अवंतीपोरा में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ जवानों के वाहन से आरडीएक्स लदी कार को टकराने वाले आतंकवादी आदिल अहमद डार की सहायता का आरोपी है। शकीर हाजीबल काकपोरा का निवासी है और इसने पुलवामा में कथित तौर पर आतंकवादियों को आश्रय तथा अन्य सहायता मुहैया करायी थी। उल्लेखनीय है कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि इस हमले में शामिल सभी आतंकवादियों को अलग-अलग मुठभेड़ों में मार दिया गया है। एनआईए ने इस मामले को अपने हाथ में लेने के बाद से घाटी में छापे मार कर कई आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
शनिवार, 29 फ़रवरी 2020
पुलवामा हमले को लेकर कश्मीर में एनआईए के छापे जारी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें