'पैरासाइट’ ने ऑस्कर पुरस्कार जीतकर रचा इतिहास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

'पैरासाइट’ ने ऑस्कर पुरस्कार जीतकर रचा इतिहास

parasite-won-oscar
लॉस एंजलिस, 10 फरवरी, दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘पैरासाइट’ ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली पहली विदेशी भाषा की फिल्म बन गई है और इसके निर्देशक बोंग जून को ‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’ का पुरस्कार मिला है। समाज के गंभीर विषय को हास्य तरीके से दिखाती फिल्म ‘पैरासाइट’ में समाज में फैली अमीरी-गरीबी की खाई पर प्रकाश डाला गया है। फिल्म को ‘सर्वश्रेष्ठ पटकथा’ और ‘सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म’ का पुरस्कार भी मिला है। हाॅलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट और अिभनेत्री लौरा डर्न को पहली बार ऑस्कर मिला है। लौरा डर्न को फिल्म ‘मैरिज स्टोरी’ और ब्रैड पिट को फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ के लिये सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार मिला है। सोमवार को अपना 53वां जन्मदिन मना रहीं लौरा डर्न ने कहा, “यह अब तक का मेरेजन्मदिन का सर्वश्रेष्ठ तोहफा है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जेक्विन फोनिक्स को फिल्म ‘जोकर’ के लिये मिला वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार रेनी जेलवेगर को फिल्म ‘जुडी’ के लिये दिया गया है। सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का पुरस्कार ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ को मिला जिसे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की प्रोडक्शन कंपनी हाईर ग्राउंड प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया था। इस डॉक्यूमेंट्री में कारखाने में नौकरियों में आयी गिरावट के बारे में दिखाया गया है। सर्वश्रेष्ठ गाने का पुरस्कार फिल्म रॉकेटमैन के गाने ‘आइ एम गॉन लव मी अगेन’ को मिला है जिसे सर एल्टन जान और बर्नी टॉपिन ने लिखा है और एल्टन जॉन व टारन इगर्टन ने गाया है। सर्वश्रेष्ठ संगीत का पुरस्कार ‘जोकर’ के लिये हिल्डुर गुनाडोट्टिर को मिला है। रोजर डिकिन्स को फिल्म ‘1917’ के लिये सर्वश्रेष्ठ छायाकर का ऑस्कर पुरस्कार मिला है। ऑस्कर पुरस्कार के विजेताओं और नामंकित कलाकारों को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के 8000 सदस्यों में से चुना गया था।  

कोई टिप्पणी नहीं: