राजीव रंजन झारखंड के नए महाधिवक्ता बने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

राजीव रंजन झारखंड के नए महाधिवक्ता बने

rajiv-ranjan-jharkhand-advocate-general
रांची, सात फरवरी, झारखंड उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन राज्य के नए महाधिवक्ता नियुक्त किए गए हैं। विधि विभाग ने शुक्रवार को रंजन को महाधिवक्ता नियुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी की। वह राज्य के अपर महाधिवक्ता और झारखंड राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। झारखंड सरकार के गृह विभाग ने पूर्व में उन्हें उच्च न्यायालय में अपना विशेष अधिवक्ता भी नियुक्त किया था। वह भारतीय इस्पात प्राधिकरण :सेलः एचईसी, समेत कई कंपनियों के वकील भी रह चुके हैं। रंजन सेवा मामलों, संवैधानिक, आपराधिक और कर मामलों के विशेषज्ञ हैं। हाल के विधानसभा चुनाव के बाद झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य के पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से वह कार्यवाहक महाधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे। सरकार ने आज उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए राजीव रंजन को नया महाधिवक्ता नियुक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: