भारत को झटका, रोहित वनडे-टेस्ट सीरीज से बाहर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

भारत को झटका, रोहित वनडे-टेस्ट सीरीज से बाहर

rohit-sharma-out-of-series
नयी दिल्ली, 03 फरवरी, भारत के सलामी बल्लेबाज और सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा पिंडली के चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। वनडे सीरीज पांच फरवरी से और टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से शुरू होगी। रोहित को रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गयी थी जिसके बाद वह दोबारा मैदान में नहीं उतर सके थे। रोहित ने इस मुकाबले में 60 रन बनाए थे और इसके बाद वह रिटायर हर्ट हो गए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले के लिए कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया था और उनकी अनुपस्थिति में रोहित ने टीम की कमान संभाली थी। लेकिन रोहित के चोटिल होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने उनकी जगह कप्तानी की थी। राहुल ने हालांकि मैच के बाद रोहित की चोट पर कहा था कि वह कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे। लेकिन अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ शेष दौरे से बाहर हो गए हैं जो भारत के लिए गहरा झटका है। भारतीय पारी के 17वें ओवर में रोहित को पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव होने लगा। वह मैदान पर लड़खड़ाते नजर आ रहे थे। इसके बाद फिजियो को मैदान पर बुलाया गया। इलाज के बाद रोहित ने कुछ देर और बल्लेबाजी की। लेकिन ईश सोढ़ी की एक गेंद पर छक्का लगाने के बाद उनकी चोट फिर उबर आई। इसके बाद वह मैदान से चले गए। इससे पहले, रोहित को चौथे टी-20 में आराम दिया गया था। रोहित की यह चोट उनके लिए भी गहरा झटका है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने घरेलू टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और भारत को उनसे कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी उम्मीदें थीं। रोहित से पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी चोट के कारण न्यूजीलैंड दौर में शामिल नहीं हो सके थे और अब रोहित का इस तरह बाहर होना टीम इंडिया के लिए किसी झटके से कम नहीं है। भारत को न्यूजीलैंड के साथ पांच फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और उसके बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। जिसका पहला मैच 21 फरवरी से खेला जाएगा। भारत ने न्यूजीलैंड को ट्वंटी-20 सीरीज में 5-0 से मात दी थी। रोहित के बाहर होने के बाद उनके विकल्प के तौर पर शुभमन अग्रवाल को टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है जिन्होंने भारत ए के लिए दोहरा शतक बनाकर न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार दिन का गैर आधिकारिक टेस्ट ड्रा कराया था। हालांकि युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को पहले ही शिखर की जगह वनडे टीम में शामिल किया जा चुका है और हैमिलटन में बुधवार को होने वाले पहले वनडे में पृथ्वी को अपना वनडे पदार्पण करने का मौका मिल सकता है। पृथ्वी भारत ए के न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 50 ओवर के मैच में 150 रन बना चुके हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: