जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में पोटका प्रखंड के चाकड़ी पंचायत में आज 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजिन किया गया। बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के लिए पंचायत स्तर पर 'सरकार आपके द्वार' का आयोजन प्रत्येक बुधवार व शनिवार को किया जा रहा है। शिविर में ग्रामीण अपने आवश्यक कार्य कराएं। अपनी समस्या से सम्बंधित आवेदन विभागीय पदाधिकारियों के समक्ष दें । आवेदन पर त्वरित कारवाई का प्रयास होगा। मौके पर सभी विभागों का स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा आवेदन प्राप्त किया गया। शिविर में 80 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर दवा दिया गया, 2 मरीजों को एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया। विविध पेंशन के 1 आवेदन, केसीसी 7, जन्म प्रमाणपत्र 2, मृत्यु 2, जाति 2, मनरेगा जॉबकार्ड हेतु 2, कृषि यंत्र 10,खाद 1,धान अधिप्राप्ति आवेदन 2 सहित अन्य आवेदन जमा लिए गए। इस अवसर पर मुखिया अक्षय सरदार,सीओ बालेश्वर राम, सीडीपीओ शैलबाला,बीईईओ, सीआई उपेंद्र कुमार, सिंगल विंडो के राहुल कुमार,उपमुखिया श्यामल प्रधा,पंचायत सचिव रविन्द्र मायती, रोजगार सेवक कंचन दास समेत शिक्षा,स्वास्थय, मनरेगा, अंचल,बाल विकास, आपूर्ति, पशुपालन, पेयजल स्वच्छता सहित सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
शनिवार, 8 फ़रवरी 2020
जमशेदपुर : 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें