जमशेदपुर : 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

जमशेदपुर : 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन

sarkar-aapke-dwar-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता)  राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में  पोटका प्रखंड के चाकड़ी पंचायत में आज 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का  आयोजिन किया गया। बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के लिए पंचायत स्तर पर 'सरकार आपके द्वार' का आयोजन प्रत्येक बुधवार व शनिवार को किया जा रहा है। शिविर में ग्रामीण अपने आवश्यक कार्य कराएं। अपनी समस्या से सम्बंधित आवेदन विभागीय पदाधिकारियों के समक्ष दें । आवेदन पर त्वरित कारवाई का प्रयास होगा। मौके पर सभी विभागों का स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा आवेदन प्राप्त किया गया। शिविर में 80 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर दवा दिया गया, 2 मरीजों को एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया। विविध पेंशन के 1 आवेदन, केसीसी 7, जन्म प्रमाणपत्र 2, मृत्यु 2, जाति 2, मनरेगा जॉबकार्ड हेतु 2, कृषि यंत्र 10,खाद 1,धान अधिप्राप्ति आवेदन 2 सहित अन्य आवेदन जमा लिए गए। इस अवसर पर मुखिया अक्षय सरदार,सीओ बालेश्वर राम, सीडीपीओ शैलबाला,बीईईओ, सीआई उपेंद्र कुमार, सिंगल विंडो के राहुल कुमार,उपमुखिया श्यामल प्रधा,पंचायत सचिव रविन्द्र मायती, रोजगार सेवक कंचन दास समेत  शिक्षा,स्वास्थय, मनरेगा, अंचल,बाल विकास, आपूर्ति, पशुपालन, पेयजल स्वच्छता सहित सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: