भारत की सम्पन्न और विविधतापूर्ण संस्कृति का नमूना है ताज : ट्रम्प - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

भारत की सम्पन्न और विविधतापूर्ण संस्कृति का नमूना है ताज : ट्रम्प

taj-indian-culture-trupm
आगरा 24 फरवरी, बेमिसाल मोहब्बत की अनूठी स्मारक ताजमहल की खूबसूरती पर फिदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह भारत की सम्पन्न और विविधतापूर्ण संस्कृति का सजीव नमूना है। भारत के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को आगरा पहुंचे श्री ट्रम्प ने सपरिवार करीब एक घंटा ताजमहल परिसर में बिताया और प्रेम की अनूठी स्मारक को हर कोने से जी भर कर निहारा। श्री ट्रम्प पत्नी मिलेनिया का हाथ थामे गाइड से अनमोल धरोहर के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे वहीं उनकी पुत्री एवं सलाहकार इवांका अपने पति जैरेड कुशनर के साथ ताज की खूबसूरती को आंखों में बसाने काे आतुर थी। ताजमहल परिसर में पहुंचने पर श्री ट्रम्प ने विजिटर बुक में अपना संदेश लिखा, “ ताजमहल हमें प्रेरित और चकित करता है। इसे समय में बांध कर नहीं रखा जा सकता। ताज भारत के धनी और विविधतापू्र्ण संस्कृति का यह जीता जागता उदाहरण है। धन्यवाद भारत।” इससे पहले भारत के साथ रिश्तों में गर्माहट एवं मजबूती प्रदान करने का संकेत देते हुये अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ताजमहल में प्रवेश से पहले ट्वीट किया “ अमेरिका और भारत अपने देशों को मजबूत बनाएँगे, अपने लोगों को सम्पन्न बनाएँगे, बड़े सपने देखने वालों को और बड़ा बनाएँगे और अपना भविष्य पहले से कहीं अधिक उज्जवल बनाएँगे... और यह तो शुरुआत ही है। ” उधर इवांका पति जैरेड का हाथ थामे प्रेम की अद्वितीय स्मारक की खूबसूरती को निहारती रहीं। इस दौरान उन्होने ताज को यादों में समेटने के लिये कई फोटो खिचवांई। इससे पहले श्री ट्रम्प ने एक के बाद एक दो ट्वीट हिन्दी भाषा में करके भारत और उसकी राष्ट्रीय भाषा के प्रति आदर व्यक्त किया था। गुजरात पहुंचने पर उन्होने इससे पहले ट्वीट किया था “ प्रथम महिला और मैं इस देश के हर नागरिक को एक सन्देश देने के लिए दुनिया का 8000 मील का चक्कर लगा कर यहां आये हैं l अमेरिका भारत को  प्रेम करता है - अमेरिका भारत का सम्मान करता है - और अमरीका के लोग हमेशा भारत के लोगों के सच्चे और निष्ठावान दोस्त रहेंगे। ” आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर ट्रम्प दंपत्ति का स्वागत राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किया। कलाकारों ने लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से विशेष मेहमान का मनोरंजन किया और उन्हे देश की विविधता का अहसास कराया। 

कोई टिप्पणी नहीं: