सतना के विकास में उद्योगपति दिलीप जायसवाल का अहम योगदान
सतना (सुरेश गांधी) । शहर के इन्डस्ट्रीयल एरिया (जेल रोड) स्थित टाटा मोटर्स के अधिकृत विशाल मोटर्स सर्विस सेंटर का उद्घाटन शुक्रवार को सतना के भाजपा सांसद एवं मुख्य अतिथि गणेश सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मौजूद शहर के गणमान्य नागरिकों एवं उद्योगपतियों को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि उन्हें खूशी है कि उद्योगपति दिलीप जायसवाल चाहे वो राइस मिल हो या टाटा मोटर्स हो अन्य उद्योगो की स्थापना कर न सिर्फ सतना के विकास में महती भूमिका निभा रहे है बल्कि युवाओं को रोजगार मुहैया करा रहे है। श्री सिंह ने कहा किइस अत्याधुनिक टाटा मोटर सर्विस सेंटर खोले जाने से शहर वासियों के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर वाहन के मालिकों को भी सुविधा मिलेगी। कहा, दिलीप जायसवाल ने टाटा मोटर्स सर्विस सेंटर खोल कर सराहनीय कार्य किया। इस क्षेत्र का यह एकमात्र हाइटेक सर्विस सेंटर हैं। इसकी स्थापना से जनपद के चौमुखी विकास के प्रति दिलीप जायसवाल ने अपनी जिस संवेदनशीलता का परिचय दिया है वह इस जिले के प्रतिष्ठित व्यापारियों एवं उद्योगपतियों के लिए प्रेरणादाई कदम है। टाटा मोटर्स के स्टेट हेड सतीश सिंह ने कहा कि बेहतर सुविधा देने के लिए संस्थान सदैव तत्पर रहेगी। शहरवासियों का प्यार बना रहे तो इसके आगे भी कई सुविधा मुहैया करायी जाएगी। नगर निगम के अध्यक्ष अनिल जायसवाल ने कहा कि सतना के लोगों को इस सर्विस से काफी राहत एवं साहूलियते मिलेगी। टाटा मोटर्स के कर्ताधर्ता विशाल जायसवाल ने कहा कि अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित एवं कुशल इंजीनियरों की टीम उपभोक्ताओ को बेहतर सुविधा देने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए विशाल जायसवाल ने कहा कि सतना के विकास के लिए व्यक्तिगत रूप से कुछ न कुछ करने का प्रयास करता रहता हूँ। आज स्थापित हुआ यह सर्विस सेंटर मेरे इसी प्रयास की एक कड़ी है। इस आधुनिक सर्विस सेंटर के खुल जाने से सतना ही नहीं अपितु आसपास के विभिन्न जिलो के वाहन स्वामियों को हर तरह की गुणवत्ता युक्त बेहतरीन तकनीकी सेवाएं यहीं मिलनी आरंभ हो जाएंगी। इस सर्विस सेंटर के खुल जाने से लोगों को दूरदराज जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। वे अपने वाहनों की सर्विसिंग अब सतना में ही करा सकेंगे। विशाल जायसवाल ने बताया कि यहा कॉमर्शियल सर्विस व स्पेयर्स सेंटर यहां खोला गया है। इस सर्विस सेंटर में एक साथ 7 वाहनों की मरम्मत की जा सकती है। अत्याधुनिक उपकरण से कम समय में मरम्मत कार्य करने से वाहन मालिक व चालकों के समय में बचत होगी। कंपनी द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जाएगा। सभी तरह के वाहनों के पार्ट्स हमेशा उपलब्ध होगा। इस इलाके के वाहन मालिकों को सर्विस क्लेम व वारंटी क्लेम प्रोसेस में हो रही परेशानी के मद्देनजर कंपनी ने यहां सर्विस सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इसके खुलने से सैकड़ों लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा। आम लोगों को आसानी से छोटे बड़े कॉमर्शियल वाहनो का मरम्त हो सकेगा। यह इस इलाके का सबसे बड़ा और आधुनिक वर्कशॉप है। उन्होंने बताया कि सर्विस सेंटर के साथ ही यहां हर तरह की सुविधा भी होगी। यानी वाहन चालक या मालिक की सूचना पर जहां गाड़ी खराब पड़ी है वहीं उसकी मरम्मत कर उसे हैंडओवर किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि वाहनों का मरम्मत कार्य भी शुरू कर दिया गया है। ग्राहकों के लिए कैशलेस की सुविधा होगी। उद्घाटन समारोह में जनरल मैनेजर शमीम बानो, पुरुशवानी, भास्कर सिंह तिवारी, राजकुमार जैन, दीपक जग्गी,देवेन्द्र जैन, रौनक, आरल सिंह, पूनेन्द्र सिंह,प्रशान्त शर्मा, संजय चौरसिया समेत बडी संख्या में लोग मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता दिलीप जायसवाल एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन विशाल जायसवाल व विकास जायसवाल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें