मधुबनी : गरीब बच्चों को कमला नदी के रेत पर बना रहे हुनरमंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

मधुबनी : गरीब बच्चों को कमला नदी के रेत पर बना रहे हुनरमंद

training-poor-student-madhubani
जयनगर/मधुबनी (अनुराग कुमार गुप्ता)  कहते है कि जब हौसला बना लिया ऊंची उडा़न का फिर देखना फिजूल है कद आसमान का।डरना नही तु यहां किसी चुनौती से बस तुही सिकंद्र है सारे जहांन का ।जिहाँ अगर हौसला बुलंद हो और मेहनत कि लगन हो तो कोई भी काम असानी से किया जा सकता है। ये बिहार के मधुबनी जिला के जयनगर कमला बांध किनारे बसे गरीब परिवार के वह बच्चे है  जिन्की मेहनत और लगन को प्रखा है खेल शिक्षक प्रमोद कुमार ने ।की किस तरह से ये बच्चे बालु के रेत पर अपनी भविषय की तलाश कर रही है।इनके चेहरे पर आई रौनक   को देखकर आप समझ सकते है कि आने वाले यात्रा के लिए कितने एकसाइडीट है।प्रमोद कुमार ने सभी बच्चो को एक वर्ष से भाली बाँल खेल का प्रशिक्षण दे कर बिहार तक पहुंचा ने में अपनी भुमिका नीभाई है।और ये बच्चे नेशनल खेल मे जित कर अपने जिला और गावं का नाम रौशन  किया है लेकिन सरकार द्बारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।भारत कि भविषय उज्वल करने कि हो जब बात तो हम बच्चो के एलाबा किस्से करे गे शुरुयात। ये बच्चे ने की मेहनत दिन रात तो आज ये उडेंगे बादलो के साथ।आईए उन बच्चो से हम मिलबाते है।

कोई टिप्पणी नहीं: