निर्भया के दोषी विनय शर्मा की याचिका को पटियाला हाउस कोर्ट ने किया खारिज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

निर्भया के दोषी विनय शर्मा की याचिका को पटियाला हाउस कोर्ट ने किया खारिज

vinay-sharma-plea-rejected
निर्भया के दोषी विनय शर्मा की अर्जी को पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दिया है. निर्भया के माता-पिता की याचिका पर भी सुनवाई होनी है. याचिका पर सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि दोषी विनय शर्मा ने जेल में अपना सिर फोड़ लिया था. हाथ में भी चोट आई है. डॉक्टर ने रिपोर्ट कोर्ट में पेश किया है. जेल प्रशासन ने कहा कि दोषी विनय का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है. उसका इलाज कोर्ट के मुताबिक ही हुआ है. विनय को कोई मानसिक बीमारी नहीं हुई है. जेल के डॉक्टर ने इसकी पुष्टि की है. सुनवाई के दौरान दोषियों के वकील एपी सिंह ने कोर्ट से कहा कि तिहाड़ प्रशासन ने यह जानकारी क्यों छिपाई? तिहाड़ जेल के वकील ने कोर्ट से कहा कि विनय के हाथ में कोई चोट नहीं आई है. रेडियोलॉजिस्ट ने रिपोर्ट तैयार करके दी है. कोर्ट ने दोषी विनय की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. थोड़ी देर में कोर्ट फैसला सुनाएगा.  कोर्ट इस फैसले में तय करेगा कि दोषी विनय का इलाज कहां होगा

कोई टिप्पणी नहीं: