जमशेदपुर : कार्यशाला का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

जमशेदपुर : कार्यशाला का आयोजन

workshop-jamshedpur-collecteriet
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) समाहरणालय सभागार में आज विकास पीडिया के कार्य क्षेत्र, उद्देश्य एवं दृष्टिकोण से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग CDAC- हैदराबाद के प्रतिनिधि द्वारा विकासपीडिया पर प्रकाश डाला गया।  के CDAC के प्रतिनिधि द्वारा सबसे पहले कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों को बताया गया कि विकास पिडिया एक बहुभाषी वनस्टॉप नॉलेज पोर्टल है जो समावेशी सामाजिक विकास प्राप्त करने के देश की विशिष्ट जरूरतों को लक्षित करता है। यह सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग द्वारा सहयोग और ज्ञान को साझा करने के लिए विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संगठनों और निजी क्षेत्र को प्रेरित करता है। उन्होंने बताया कि विकासपीडिया सामाजिक विकास के प्रमुख क्षेत्रों को महत्व देते हुए वंचित समुदायों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उत्तरदाई और विश्वनीय उत्पाद और सेवाओं की जानकारी स्थानीय भाषाओं में प्रदान करता है। इसके साथ ही सहयोगात्मक विषय सामग्री की रचना और सूचना प्रसार करने वाले एक सहायक दीर्घकालिक व्यापार मंडल की रूपरेखा भी प्रस्तुत करता है। उन्होंने बताया कि विकासपीडिया कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक कल्याण, ऊर्जा, और ई गवर्नेंस जैसे विषयों पर कार्य करता है। इंटरनेट उपयोग करने वाले या इंटरनेट से किसी तरह जुड़े सदस्यों के बीच सूचना और ज्ञान संसाधनों को साझा करने के लिए विकासपीडिया एक मंच प्रदान करता है। विकासपीडिया विषय सामग्री और सेवाओं को पहुंचाने के लिए अधिकतम स्थानीय भाषा का उपयोग करता है । उन्होंने जिला प्रशासन से जिले में चल रहे विभिन्न जनकल्याणकारी विकास योजनाएं से संबंधित सूचनाएं जिनमें मुख्य रूप से कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक कल्याण, ऊर्जा विभाग से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इन सूचनाओं को विकास पिडिया पर अपलोड किया जाएगा जिससे आम लोग भी जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी सहज रूप से प्राप्त कर पाएंगे। इस क्रम में कार्यशाला में उपस्थित उपायुक्त द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारी को विभाग से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन जिला योजना पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा जिला योजना पदाधिकारी को विकासपीडिया का नोडल पदाधिकारी बनाया गया। आज के कार्यशाला में मुख्य रूप से निदेशक डीआरडीए, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, अपर उपायुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी तकनीकी पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: