सरकारी संस्थान में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के पुस्तक और स्कूल ड्रेस के लिए
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) बिहार सरकार ने पोशाक और किताब की राशि जारी कर दी है। सरकार ने प्राइमरी और मीडिल स्कूल के बच्चों के लिए 1500 करोड़ की राशि जारी की है।बिहार सरकार ने सूबे के एक करोड़ चार लाख बच्चों के लिए पोशाक और किताब की राशि जारी कर दी है।यह 1500 करोड़ की राशि प्राइमरी और मीडिल स्कूल के बच्चों को इससे भुगतान किया जाएगा।जहाँ सरकार ने बच्चों के लिए पोशाक और किताब के लिये राशि जारी की है वहीं हड़ताली नियोजित शिक्षकों पर अपनी नजरें वक्र कर ली हैं।नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों का वेतन रोकने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से नियोजित शिक्षकों की होली फीकी हो गई है।सरकार ने 'नो वर्क नो पे की नीति' अपनाते हुए नियोजित शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। खास बात यह है कि जनवरी महीने में नियोजित शिक्षकों ने जितने दिनों तक काम किया है,उसका भी वेतन उन्हें नहीं मिलेगा।अब देखना है कि नियोजित शिक्षक इसपर आगे क्या कदम उठाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें